लखनऊ: कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. शहर में स्वाइन फ्लू के चलते एक मौत के प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों को लेकर सजग रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी अस्पतालों में करने के लिए कहा गया है.
लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. जिला अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं. यदि कोई केस आता है तो उसे लेकर के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साल की शुरुआत में ही स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया था.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिली मंजूरी
अब एक नया मामला सामने आया है. जिसमें सूरज नामक व्यक्ति जिसकी आयु 17 वर्ष है, वह बीते कुछ दिनों से लोहिया संस्थान में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद पुष्टि की है कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अस्पतालों की ओर से दी जा रही हैं. साथ ही स्वास्थ विभाग की ओर से पूरे प्रदेश के अस्पतालों में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.