महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती दहेज हत्या का आरोपी व कोरोना पॉजिटिव मरीज रविवार को हाॅस्पिटल कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया. दहेज हत्या के आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
दरअसल, कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के गोपालगंज मोहल्ले में 26 जुलाई को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था. इस मामले में कोठीभार पुलिस ने मृतका के पति अजय पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जेल भेजने के लिए पुलिस ने अजय को 14 अगस्त को गिरफ्तार किया था.
जेल भेजने से पहले पुलिस ने हत्यारोपी का कोरोना टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए स्वास्थ विभाग की टीम को सौंप दिया. 15 अगस्त को कोविड हॉस्पिटल पुरैना में दहेज हत्या के आरोपी अजय को भर्ती कराया गया. यहां से रविवार को अस्पताल कर्मचारियों को चकमा देकर वह फरार हो गया.
कोठीभार एसएचओ बिहागड़ यादव ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपी अजय को गिरफ्तार किया गया था. जेल भेजने से पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना में भर्ती कराया गया था, जहां से वह फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महराजगंज: खंभे में बांधकर पीटने वाले आरोपियों पर FIR