ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही : एक व्यक्ति को पहले लगाई कोवैक्सीन, फिर कोविशील्ड

यूपी में टीकाकरण के दौरान लापरवाही का सिलसिला थम नहीं रहा है. महराजगंज में सीडीओ के वाहन चालक को कोवैक्सीन के बाद कोविशील्ड की डोज लगा दी गई. फिलहाल चालक की स्थिति सामान्य है.

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 2:15 PM IST

फिर कोविशील्ड
फिर कोविशील्ड

महराजगंज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के वाहन चालक को पहले कोवैक्सीन का टीका लगा. उसके बाद कोविशील्ड लगा दी गई. वैक्सीनेशन करने वाले पांच स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने वाहन चालक को दो दिन की निगरानी में रखे जाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक को 30 दिन बाद कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.

पीड़ित उमेश से बातचीत.

ये है मामला
पीड़ित उमेश ने बताया कि वह सीडीओ गौरव सिंह सोगवार वाहन चालक हैं. उन्हें 25 फरवरी को कोवैक्सीन की पहली डोज लगी थी. दूसरी डोज 25 मार्च को लगाई जानी थी, लेकिन किसी कारणवश लेट हो गया. इसके बाद वह मंगलवार को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए जिला मुख्यालय के महिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्हें दूसरी डोज कोवैक्सीन की नहीं, बल्कि कोविशील्ड की लगा दी गई.

इसे भी पढ़ें : कोरोना की मार: श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार

5 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से हटाया
इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर डिप्टी सीएमओ आईए अंसारी भी पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने इस मामले की जांच कराई और तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से 5 स्वास्थ्य कर्मियों को हटा दिया. वहीं चालक उमेश को विशेष निगरानी में रखा गया है. अब 30 दिन बात उन्हें कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले एएनएम साधना, पायल, स्वास्थ्य अधिकारी कृष्णा सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. इन सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है.

महराजगंज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के वाहन चालक को पहले कोवैक्सीन का टीका लगा. उसके बाद कोविशील्ड लगा दी गई. वैक्सीनेशन करने वाले पांच स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने वाहन चालक को दो दिन की निगरानी में रखे जाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक को 30 दिन बाद कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.

पीड़ित उमेश से बातचीत.

ये है मामला
पीड़ित उमेश ने बताया कि वह सीडीओ गौरव सिंह सोगवार वाहन चालक हैं. उन्हें 25 फरवरी को कोवैक्सीन की पहली डोज लगी थी. दूसरी डोज 25 मार्च को लगाई जानी थी, लेकिन किसी कारणवश लेट हो गया. इसके बाद वह मंगलवार को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए जिला मुख्यालय के महिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्हें दूसरी डोज कोवैक्सीन की नहीं, बल्कि कोविशील्ड की लगा दी गई.

इसे भी पढ़ें : कोरोना की मार: श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार

5 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से हटाया
इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर डिप्टी सीएमओ आईए अंसारी भी पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने इस मामले की जांच कराई और तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से 5 स्वास्थ्य कर्मियों को हटा दिया. वहीं चालक उमेश को विशेष निगरानी में रखा गया है. अब 30 दिन बात उन्हें कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले एएनएम साधना, पायल, स्वास्थ्य अधिकारी कृष्णा सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. इन सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.