ETV Bharat / state

महाराजगंज के इंडो-नेपाल बार्डर से 350 बोरी यूरिया छापे में बरामद

महाराजगंज के इंडो-नेपाल बार्डर से 350 बोरी यूरिया छापे में बरामद की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

asdf
sadf
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 1:47 PM IST

महराजगंज: इंडो-नेपाल बार्डर से सटे नौतनवा तहसील क्षेत्र में तस्करी के लिए गोदामों में डंप की गई यूरिया को प्रशासन व एसएसबी की टीम ने छापे में बरामद कर लिया. टीम ने 350 बोरी यूरिया बरामद की है. प्रशासन इसे लेकर विधिक कार्रवाई कर रहा है.

इस समय जिले में यूरिया के लिए मारामारी मची है. किसान एक केन्द्र से दूसरे केन्द्र का चक्कर लगा रहे हैं. लंबी कतार लगाने के बाद भी उनको यूरिया खाद नहीं मिल रही है. वहीं, नेपाल बार्डर पर खाद की तस्करी जोरों पर जारी है. केन्द्र संचालकों से सांठगांठ कर खाद माफिया यूरिया को नेपाल सीमा के नजदीक बने गांव के गोदाम में डंप कर रहे हैं. रात के अंधेरे में भारतीय यूरिया को कैरियरों के द्वारा सीमा पार कराकर नेपाल भेज दे रहे हैं. वहां यूरिया ऊंची कीमतों पर बिक रही है.

नौतनवा तहसील प्रशासन व एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खाद को डंप किया जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम ने गुरुवार की देर शाम कस्बे के बहादुरशाह नगर व गांव सुंडी के अलग-अलग तीन गोदाम पर छापेमारी कर लगभग 350 बोरी यूरिया बरामद कर ली. नायब तहसीलदार व एसएसबी 66 वी वाहिनी की टीम के साथ गुरुवार की शाम तीनों गोदामों पर छापेमारी की यह कार्रवाई चली. तीनो गोदामों को सीज कर दिया गया है. बरामद यूरिया को जब्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर

ये भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ पूरा, संगठन का पुनर्गठन अभी तक अधूरा

महराजगंज: इंडो-नेपाल बार्डर से सटे नौतनवा तहसील क्षेत्र में तस्करी के लिए गोदामों में डंप की गई यूरिया को प्रशासन व एसएसबी की टीम ने छापे में बरामद कर लिया. टीम ने 350 बोरी यूरिया बरामद की है. प्रशासन इसे लेकर विधिक कार्रवाई कर रहा है.

इस समय जिले में यूरिया के लिए मारामारी मची है. किसान एक केन्द्र से दूसरे केन्द्र का चक्कर लगा रहे हैं. लंबी कतार लगाने के बाद भी उनको यूरिया खाद नहीं मिल रही है. वहीं, नेपाल बार्डर पर खाद की तस्करी जोरों पर जारी है. केन्द्र संचालकों से सांठगांठ कर खाद माफिया यूरिया को नेपाल सीमा के नजदीक बने गांव के गोदाम में डंप कर रहे हैं. रात के अंधेरे में भारतीय यूरिया को कैरियरों के द्वारा सीमा पार कराकर नेपाल भेज दे रहे हैं. वहां यूरिया ऊंची कीमतों पर बिक रही है.

नौतनवा तहसील प्रशासन व एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खाद को डंप किया जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम ने गुरुवार की देर शाम कस्बे के बहादुरशाह नगर व गांव सुंडी के अलग-अलग तीन गोदाम पर छापेमारी कर लगभग 350 बोरी यूरिया बरामद कर ली. नायब तहसीलदार व एसएसबी 66 वी वाहिनी की टीम के साथ गुरुवार की शाम तीनों गोदामों पर छापेमारी की यह कार्रवाई चली. तीनो गोदामों को सीज कर दिया गया है. बरामद यूरिया को जब्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर

ये भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ पूरा, संगठन का पुनर्गठन अभी तक अधूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.