महराजगंज: जिले में लॉकडाउन की घोषणा के बाद विभिन्न राज्यों में फंसे हुए लोगों को यूपी लाया जाना था. सीएम योगी के आदेश के बाद इन्हें जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके तहत हरियाणा राज्य से 402 मजदूरों को महराजगंज लाना था जिसके बाद 225 मजदूर अभी जिले में पहुंच चुके हैं, जिनको फरेन्दा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में रखा गया है.
हरियाणा में फंसे मजदूरों की हो रही घर वापसी
यूपी से बड़ी संख्या में मजदूर अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए अन्य राज्यो में जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया, जिससे यूपी के कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए. हालांकि यूपी सरकार ने अब सभी मजदूरों को वापस घर लाने के लिए परिवहन निगम की बसों को लगाया है. आज उसी कड़ी में महराजगंज परिवहन की 16 बसों से 402 लोगों को लाया जा रहा है जिसके तहत 225 मजदूर जिले में पहुंच चुके हैं
मेडिकल होने के बाद किए जाएंगे क्वारंटाइन
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका मेडिकल परीक्षण कर रही है. इसके बाद उन्हें जिले के अलग-अलग इलाकों में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. यूपी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं जिसके बाद मजदूर सकरार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.
हरियाणा राज्य से 16 बसों के माध्यम से 402 लोगों को यहां लाया जा रहा है. इनमें से 9 बसें अभी तक पहुंच चुकी हैं. जयपुरिया इंटर कॉलेज को सॉर्टिंग सेंटर बनाया गया है, यहां पर सभी बसें रुकेंगी और यहीं उनका मेडिकल किया जाएगा.
राजेश जायसवाल, उपजिलाधिकारी