लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यातायात माह मनाया जा रहा है, लेकिन यहां के दुबग्गा चौराहे पर यातायात माह के नाम पर खानापूर्ति देखने को मिल रही है. इस चौराहे पर सभी जेब्रा लाइन गायब चुकी हैं. जिसके कारण यहां ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.
यातायात माह के नाम पर लापरवाही
राजधानी लखनऊ में यातायात को दुरुस्त करने को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कहीं ना कहीं यह दावे फेल नजर आ रहे हैं. यातायात को लेकर राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक दुबग्गा चौराहा पर बड़ी लापरवाही सामने आई.
दुबग्गा चौराहा पर चारों तरफ से आने-जाने वाले सभी रास्तों पर जेब्रा लाइन के निशान पूरी तरीके मिट चुके हैं. जिसकी वजह से रेड लाइट के दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सही स्थान पर गाड़ी नहीं रोकने के कारण कई बार लोगों को चालान कर दिया जाता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी कमी नजर नहीं आती.
यहां दूर-दूर तक कोई जेब्रा लाइन नहीं है. जिससे हम लोग जेब्रा लाइन को फॉलो नहीं कर पाते. अगर जेब्रा लाइन होती तो को फॉलो करते. रेड सिग्नल देखते ही जहां होते हैं वहीं रुक जाते हैं.
--कासिम, राहगीर