ETV Bharat / state

साइकिल चलाकर लखीमपुर से लखनऊ पहुंचें युवा, अखिलेश को जन्मदिन की दी बधाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर लखीमपुर से पांच युवा चार दिन लगातार साइकिल चलाकर अपने नेता अखिलेश यादव को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बधाई देने पहुंचे.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:51 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की और उन्हें 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि हम आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर आप सभी को आगे बढ़ाएंगे. चार दिन में पांच युवा कार्यकर्ता 165 किलोमीटर साइकिल चलाकर पार्टी कार्यालय पहुंचे तो सबसे पहले अखिलेश ने इन्हीं युवाओं से मुलाकात की. 'ईटीवी भारत' से इन युवाओं ने बताया कि अखिलेश से मिलकर उन्हें कैसा लगा और उन्होंने क्या कहा.

पांच युवाओं ने चार दिन में साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय की
अखिलेश ने सबसे पहले इन युवाओं से की मुलाकात लखीमपुर की धौरहरा विधानसभा सीट से पांच युवा अलग-अलग साइकिल से चार दिन लगातार साइकिल चलाकर अपने नेता अखिलेश यादव को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बधाई देने पहुंचे. इन सभी युवाओं ने बताया कि "कुल मिलाकर 165 किलोमीटर की यात्रा करके अपने नेता को जन्मदिन पर बधाई देने लखनऊ पहुंचे हैं. हमारे लिए यह पल इसलिए हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि जैसे ही अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय के अंदर आए तो उन्होंने किसी और से मुलाकात करने के बजाए सबसे पहले हम से ही मुलाकात की. उन्होंने हाथ मिलाया और गिफ्ट भी दिया है. अखिलेश यादव ने हमसे कहा है कि पार्टी के लिए जमकर मेहनत करो. पार्टी को आगे बढ़ाओ. हम आगे बढ़ेंगे तो आप सभी युवाओं को आगे बढ़ाएंगे."

इसे भी पढ़ें- 48 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी ने फोन पर दी बधाई, देखिए...सपाइयों ने कैसे मनाया जश्न

अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री

जोश से लबरेज युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि "हम लगातार अपने नेता के लिए साइकिल चलाएंगे और जन-जन तक उनकी आवाज पहुंचाएंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि 2022 में उम्मीदों की बाइसाइकिल जरूर दौड़ेगी. अखिलेश यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे."

कौन हैं अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. अखिलेश, मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं. अखिलेश ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2000 में की थी. वह कन्नौज सीट से उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. 2004 और 2009 में भी अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव जीते. 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव सपा के स्टार प्रचारक थे और उन्होंने सपा क्रांति रथ निकाला था. अखिलेश की मेहनत का नतीजा रहा कि 2012 में सपा 225 सीटों पर जीत गई और अखिलेश यादव 38 साल की उम्र में यूपी के मुख्यमंत्री बन गए.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की और उन्हें 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि हम आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर आप सभी को आगे बढ़ाएंगे. चार दिन में पांच युवा कार्यकर्ता 165 किलोमीटर साइकिल चलाकर पार्टी कार्यालय पहुंचे तो सबसे पहले अखिलेश ने इन्हीं युवाओं से मुलाकात की. 'ईटीवी भारत' से इन युवाओं ने बताया कि अखिलेश से मिलकर उन्हें कैसा लगा और उन्होंने क्या कहा.

पांच युवाओं ने चार दिन में साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय की
अखिलेश ने सबसे पहले इन युवाओं से की मुलाकात लखीमपुर की धौरहरा विधानसभा सीट से पांच युवा अलग-अलग साइकिल से चार दिन लगातार साइकिल चलाकर अपने नेता अखिलेश यादव को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बधाई देने पहुंचे. इन सभी युवाओं ने बताया कि "कुल मिलाकर 165 किलोमीटर की यात्रा करके अपने नेता को जन्मदिन पर बधाई देने लखनऊ पहुंचे हैं. हमारे लिए यह पल इसलिए हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि जैसे ही अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय के अंदर आए तो उन्होंने किसी और से मुलाकात करने के बजाए सबसे पहले हम से ही मुलाकात की. उन्होंने हाथ मिलाया और गिफ्ट भी दिया है. अखिलेश यादव ने हमसे कहा है कि पार्टी के लिए जमकर मेहनत करो. पार्टी को आगे बढ़ाओ. हम आगे बढ़ेंगे तो आप सभी युवाओं को आगे बढ़ाएंगे."

इसे भी पढ़ें- 48 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी ने फोन पर दी बधाई, देखिए...सपाइयों ने कैसे मनाया जश्न

अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री

जोश से लबरेज युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि "हम लगातार अपने नेता के लिए साइकिल चलाएंगे और जन-जन तक उनकी आवाज पहुंचाएंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि 2022 में उम्मीदों की बाइसाइकिल जरूर दौड़ेगी. अखिलेश यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे."

कौन हैं अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. अखिलेश, मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं. अखिलेश ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2000 में की थी. वह कन्नौज सीट से उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. 2004 और 2009 में भी अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव जीते. 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव सपा के स्टार प्रचारक थे और उन्होंने सपा क्रांति रथ निकाला था. अखिलेश की मेहनत का नतीजा रहा कि 2012 में सपा 225 सीटों पर जीत गई और अखिलेश यादव 38 साल की उम्र में यूपी के मुख्यमंत्री बन गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.