ETV Bharat / state

CM Yogi Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये युवक ने खाया जहर - योगी के जनता दरबार में युवक ने खाया जहर

सीएम आवास पर जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जनता दरबार में युवक ने खाया जहर
जनता दरबार में युवक ने खाया जहर
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:18 PM IST

लखनऊ : सीएम आवास पर जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा एक युवक अचानक जहर खा लिया. जानकारी होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस वालों ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार युवक की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसकी फरियाद लेकर युवक जनता दरबार में पहुंचा हुआ था.

दरअसल, मंगलवार की दोपहर को मुख्यमंत्री आवास के बाहर मैनपुरी के किसुनी के रहने वाला विमलेश नाम का युवक अपनी शिकायत लेकर सीएम आवास आया हुआ था. जहां पर विमलेश ने मुख्यमंत्री आवास में अपनी समस्या बताकर शिकायती पत्र दिया था. इसी बीच सीएम आवास से बाहर निकलते ही विमलेश नाम के युवक ने जेब से जहरीले पदार्थ की शीशी निकालकर पी लिया. युवक द्वारा आत्महत्या की इस कोशिश को पुलिस वालों ने देख लिया. युवक की हालत बिगड़ता देख गौतमपल्ली थाना पुलिस की मदद से विमलेश नाम के युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसको भर्ती करते हुए इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल उसकी हालत अभी गम्भीर बनी हुई है.

जनता दरबार में युवक ने खाया जहर

पूछताछ में विमलेश नाम के युवक ने बताया कि उसके क्षेत्र में रहने वाले सपा नेता लालू यादव ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं, सपा नेता ने उसको फर्जी मुकदमे में भी फंसा दिया है. पीड़ित का आरोप है वह अपनी फरियाद लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तक पहुंचा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. युवक के अनुसार, उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो वह अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी और कप्तान से भी मिला, लेकिन वहां से भी उसको कोई मदद नहीं मिल सकी. आरोप है कि वह कई बार लखनऊ में बड़े अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मिलने आया था, लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो सकी. पीड़ित का कहना है कि सपा नेता की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके पास जान देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है, इसलिए उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

इसे भी पढे़ं- शिवपाल के रथ पर सवार हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम, भेंट किया गदा

एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव की मानें तो पीड़ित विमलेश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मैनपुरी पुलिस को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा मैनपुरी में विमलेश का लालू यादव से जमीन का विवाद सामने आया है. सूचना पाकर मैनपुरी पुलिस और विमलेश के परिजन भी लखनऊ आ रहे हैं. एडीसीपी ने बताया कि विमलेश सीएम आवास में अपना शिकायती पत्र देने के बाद ही लामार्ट कालेज की बाउंड्रीवाल किनारे जहरीला पदार्थ खाया था. लेकिन अब विमलेश की हालत ठीक है.

लखनऊ : सीएम आवास पर जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा एक युवक अचानक जहर खा लिया. जानकारी होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस वालों ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार युवक की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसकी फरियाद लेकर युवक जनता दरबार में पहुंचा हुआ था.

दरअसल, मंगलवार की दोपहर को मुख्यमंत्री आवास के बाहर मैनपुरी के किसुनी के रहने वाला विमलेश नाम का युवक अपनी शिकायत लेकर सीएम आवास आया हुआ था. जहां पर विमलेश ने मुख्यमंत्री आवास में अपनी समस्या बताकर शिकायती पत्र दिया था. इसी बीच सीएम आवास से बाहर निकलते ही विमलेश नाम के युवक ने जेब से जहरीले पदार्थ की शीशी निकालकर पी लिया. युवक द्वारा आत्महत्या की इस कोशिश को पुलिस वालों ने देख लिया. युवक की हालत बिगड़ता देख गौतमपल्ली थाना पुलिस की मदद से विमलेश नाम के युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसको भर्ती करते हुए इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल उसकी हालत अभी गम्भीर बनी हुई है.

जनता दरबार में युवक ने खाया जहर

पूछताछ में विमलेश नाम के युवक ने बताया कि उसके क्षेत्र में रहने वाले सपा नेता लालू यादव ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं, सपा नेता ने उसको फर्जी मुकदमे में भी फंसा दिया है. पीड़ित का आरोप है वह अपनी फरियाद लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तक पहुंचा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. युवक के अनुसार, उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो वह अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी और कप्तान से भी मिला, लेकिन वहां से भी उसको कोई मदद नहीं मिल सकी. आरोप है कि वह कई बार लखनऊ में बड़े अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मिलने आया था, लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो सकी. पीड़ित का कहना है कि सपा नेता की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके पास जान देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है, इसलिए उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है.

इसे भी पढे़ं- शिवपाल के रथ पर सवार हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम, भेंट किया गदा

एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव की मानें तो पीड़ित विमलेश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मैनपुरी पुलिस को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा मैनपुरी में विमलेश का लालू यादव से जमीन का विवाद सामने आया है. सूचना पाकर मैनपुरी पुलिस और विमलेश के परिजन भी लखनऊ आ रहे हैं. एडीसीपी ने बताया कि विमलेश सीएम आवास में अपना शिकायती पत्र देने के बाद ही लामार्ट कालेज की बाउंड्रीवाल किनारे जहरीला पदार्थ खाया था. लेकिन अब विमलेश की हालत ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.