लखनऊ: राजधानी में दोस्तों के साथ कार में बैठकर पार्टी मनाना युवक को भारी पड़ गया. मामला चिहनट थाना क्षेत्र की डूडा कॉलोनी का है. जहां रात में कार में दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहे रोहित गुप्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस मामले में दोस्तों की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है. दरअसल, रोहित के दोस्तों ने उसके घरवालों और पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी और मौके से भाग निकले. वहीं रोहित के परिजनों ने तीनों दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
संदिग्ध हालत में युवक की मौत
चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय के मुताबिक डूडा कॉलोनी निवासी रोहित कार चालक था. रात में वह काम से लौटकर घर पहुंचा और उसके बाद दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल गया. रोहित देर रात अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मोहल्ले के बाहर कार में बैठकर शराब पी रहा था. इस बीच अचानक रोहित की तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया.
दोस्तों ने दुर्घटना की दी थी जानकारी
रोहित की मौत के बाद उसके दोस्तों ने पुलिस और परिजनों को सड़क दुर्घटना की जानकारी दी थी. रोहित के दोस्तों ने उसके घर और पुलिस को बताया कि डूडा कॉलोनी के बाहर सड़क किनारे एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें रोहित नाम के युवक की मौत हो गई है. पुलिस और परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे. वह रोहित को लोहिया अस्पताल लेकर गए. जहां रोहित को मृत घोषित कर दिया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर ने बताया कि रोहित को उसकी कॉलोनी के ही कुछ लोगों ने दोस्तों साथ शराब पीते देखा था. सूचना पर जब पुलिस और परिजन पहुंचे, तो रोहित कार में अचेत पड़ा था. उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. इंस्पेक्टर ने बताया मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटनाक्रम का खुलासा कर लिया जाएगा.