लखनऊ: ठाकुरगंज थाना अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में गोमती नदी में डूबकर युवक की मौत हो गई. गोताखोर की सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र हमारे सीमा में नहीं आता है और शव को नहीं निकाला.
यह जानकारी जब मड़ियाव पुलिस को हुई तब वह घटनास्थल पर पहुंची. मानवीयता के चलते गोताखोर की मदद से पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के पिता मुन्ना लाल प्रजापति ने बताया कि कल शाम 4 बजे एक लड़के ने बताया था कि आपका बेटा घैला पुल के पास पतंगबाजी करने गया है. तभी से हम अपने बच्चे की तलाश में जुट गए, लेकिन हमारे बच्चे का कोई पता नहीं चला. आज सुबह मड़ियाव पुलिस ने हमे सूचना दी कि संदिग्ध युवक का शव नदी में मिला है. मौके पर पहुंच कर हमने अपने बेटे विक्की की पहचान की.
इंस्पेक्टर मड़ियाव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 9:00 बजे सूचना मिली थी कि गोमती नदी में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है. ठाकुरगंज की पुलिस ने शव को नदी से निकालने के लिए मना कर दिया और कहा यह हमारे थाना क्षेत्र में नहीं आती है. हमने शव को नदी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.