लखनऊ : राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. जिसके बाद घर नहीं लौटा. इसके बाद मंगलवार सुबह युवक के घर के पास ही उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक युवक का नाम अभय शुक्ला बताया जा रहा है. वह 22 वर्ष का था. अभय के शव के पास शराब की बोतल, बीयर की तीन खाली केन और सिगरेट के डिब्बे भी पड़े मिले है.
मंगलवार सुबह पेड़ पर लकटे युवक के शव को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक अभय शुक्ला के परिजनों ने बताया कि अभय शुक्ला फिनिक्स मॉल में नौकरी करता था. सोमवार सुबह वह घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकला था. इसके बाद देर शाम अभय शुक्ला का फोन आया कि वह आज दोस्तों के घर रुक जाएगा और घर नहीं आएगा. जिसके बाद घरवाले निश्चिंत हो गए. लेकिन, मंगलवार सुबह जब उसके शव के पेड़ से लटके होने की सूचना मिली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है.
![तहरीर की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-saw-vis3-720_10082021103553_1008f_1628571953_699.jpg)
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर से जयपुर जा रही बस भरतपुर में पलटी, एक यात्री की मौत, 40 से ज्यादा घायल
मृतक अभय शुक्ला के परिजनों का कहा है कि अगर उनका बेटा सुसाइड के लिए पेड़ पर चढ़ता तो वह पैर में जूते-मोजे ना पहने हुए होता. परिजनों के मुताबिक उनके बेटे के दोस्तों ने किसी बात को लेकर उसकी हत्या की है और उसके बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल निगोहा पुलिस परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात दोस्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का सही कारण पता चल सकेगा.