ETV Bharat / state

Suicide in Lucknow : युवक के आत्महत्या मामले में प्रेमिका सहित दोस्तों पर मुकदमा दर्ज - lucknow latest news

लखनऊ में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की शादी उसकी प्रेमिका की बजाय दूसरी लड़की से तय हो गई थी. इस बात को लेकर वह परेशान था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
दिलीप
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 5:34 PM IST

लखनऊः मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव में एक युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. उसका शव घर से करीब पांच किलोमीटर दूर सिसेंडी इलाके में एक पेड़ के पास मिला. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. शव की पहचान शिवगुलाम खेड़ा के रहने दिलीप के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक फर्नीचर कारीगर था.

बिजनौर थाना क्षेत्र के शिवगुलाम खेड़ा निवासी भंडारी लोधी ने बताया कि उनका बेटा दिलीप(24) सुबह करीब 10 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए पैदल ही निकला था. गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर उत्तरगांव के पास आम की बाग में उसका शव मिला.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी ली. इस दौरान मृतक की हुडी की जेब से पुलिस को एक पेज का सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट से स्पष्ट होता है कि युवक अपनी पसंद का विवाह करना चाहता था, लेकिन युवक की शादी दूसरी लड़की से तय कर दी गई थी, जिसको लेकर वह परेशान था. युवक की पांच दिन पहले सगाई भी हुई, लेकिन युवक दिलीप अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. प्रेमिका भी दिलीप पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर दिलीप ने आत्महत्या कर ली.

इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के ने बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र के शिवगुलामखेड़ा के किसान भंडारी लोधी का बेटा दिलीप (24) शनिवार की सुबह दस बजे पैदल ही घर से बिना बताए निकला था. गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर उत्तरगांव के पास आम की बाग में उसका शव मिला है. युवक की शादी दूसरी लड़की से तय कर दी गई थी, जिसको लेकर वह परेशान था.

मृतक दिलीप के पिता भंडारी लाल ने मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देकर युवक की गर्लफ्रेंड समेत उसकी तीन सहेलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा दिलीप कुछ समय पहले लखनऊ के वृंदावन इलाके में काम करने जाता था, तभी तेलीबाग इलाके के राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ लड़कियों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. मेरे बेटे से धन उगाही करने लगी. यह लड़कियां गैंग बनाकर काम करती हैं. भोले - भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैक मेल करती और धन उगाही करती हैं. लड़कियों के गैंग में कुछ लड़के भी शामिल है, जो धमकियां देते और मारपीट करते हैं. मेरे बेटे के साथ भी ऐसा ही किया गया. इसी के चलते उसने आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस ने चार छात्राओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः Banda News : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत, परिजनों ने बोलने से किया इंकार

लखनऊः मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव में एक युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. उसका शव घर से करीब पांच किलोमीटर दूर सिसेंडी इलाके में एक पेड़ के पास मिला. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. शव की पहचान शिवगुलाम खेड़ा के रहने दिलीप के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक फर्नीचर कारीगर था.

बिजनौर थाना क्षेत्र के शिवगुलाम खेड़ा निवासी भंडारी लोधी ने बताया कि उनका बेटा दिलीप(24) सुबह करीब 10 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए पैदल ही निकला था. गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर उत्तरगांव के पास आम की बाग में उसका शव मिला.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी ली. इस दौरान मृतक की हुडी की जेब से पुलिस को एक पेज का सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट से स्पष्ट होता है कि युवक अपनी पसंद का विवाह करना चाहता था, लेकिन युवक की शादी दूसरी लड़की से तय कर दी गई थी, जिसको लेकर वह परेशान था. युवक की पांच दिन पहले सगाई भी हुई, लेकिन युवक दिलीप अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. प्रेमिका भी दिलीप पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर दिलीप ने आत्महत्या कर ली.

इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के ने बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र के शिवगुलामखेड़ा के किसान भंडारी लोधी का बेटा दिलीप (24) शनिवार की सुबह दस बजे पैदल ही घर से बिना बताए निकला था. गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर उत्तरगांव के पास आम की बाग में उसका शव मिला है. युवक की शादी दूसरी लड़की से तय कर दी गई थी, जिसको लेकर वह परेशान था.

मृतक दिलीप के पिता भंडारी लाल ने मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देकर युवक की गर्लफ्रेंड समेत उसकी तीन सहेलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा दिलीप कुछ समय पहले लखनऊ के वृंदावन इलाके में काम करने जाता था, तभी तेलीबाग इलाके के राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ लड़कियों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. मेरे बेटे से धन उगाही करने लगी. यह लड़कियां गैंग बनाकर काम करती हैं. भोले - भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैक मेल करती और धन उगाही करती हैं. लड़कियों के गैंग में कुछ लड़के भी शामिल है, जो धमकियां देते और मारपीट करते हैं. मेरे बेटे के साथ भी ऐसा ही किया गया. इसी के चलते उसने आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस ने चार छात्राओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः Banda News : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत, परिजनों ने बोलने से किया इंकार

Last Updated : Feb 5, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.