लखनऊ: राजधानी की सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने एक युवक को मादक पदार्थ बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक स्मैक की बिक्री करता है, वहीं पुलिस ने उसके पास से 20 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी सचिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब, गांजा और स्मैक की बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रखा है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ा गया है, जिसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.
20 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी सचिन कुमार ने छापा मारा तो बिक्री के लिए रखी गई स्मैक समेत युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक के पास से पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम सूरज पुत्र कंधई निवासी भेड़हनखेड़ा थाना सुशांत गोल्फ सिटी बताया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.