लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में चलती स्कूटी पर किशोरी से रोमांस करने वाले आरोपी युवक विक्की को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार युवक को पकड़ लिया गया है. लड़की नाबालिग है. जबकि स्कूटी को सीज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने नाबालिग लड़की के बारे में कोई भी जानकारी अभी शेयर नहीं की है.
दरअसल, लखनऊ के हजरतगंच इलाके का मंगलवार को एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसमें एक लड़का-लड़की स्कूटी पर सवार होकर अश्लील हरकतें कर रहे थे. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़का स्कूटी चला रहा है और लड़की उसके आगे बैठी है. इतना ही नहीं लड़की लड़के को बार-बार किस करती भी नजर आ रही है. इस वीडियो को कई लोगों नेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से स्कूटी सवार युवक-लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार युवक को बुधवार को पकड़ लिया गया है. लड़की नाबालिग है. डीसीपी ने बताया कि युवक का नाम विक्की (23) है, जो कि चिनहट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह घूमने के लिए सोमवार को निकले थे. दोनों एक दूसरे को बीते 3 साल से जानते है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की के बारे में कोई भी जानकारी अभी शेयर नहीं की है.
यह भी पढ़ें- Girl Suicide in Lucknow: ऑनलाइन गेम खेलने पर मां ने डांटा तो 10 वर्षीय छात्रा ने दे दी जान