लखनऊ: पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में फरार चल रहे युवक फैसल हसीम को शनिवार को गिराफ्तार कर लिया है. आरोप है कि युवत ने युवती के नाम का सहारा लेकर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे, जिसकी शिकायत खुद पीड़िता द्वारा की गई थी.
पीड़ित युवती के मुताबिक, आरोपी युवत ने युवती के नाम का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर एक साथ कई आपत्तिजनक पोस्ट किए, जिसकी जानकारी युवती को हुई तो उसने युवक का विरोध किया. मगर उसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इतना ही नहीं जब भी वह अपने घर से बाहर निकलती तो युवक उसका पीछा कर उसके साथ बदतमीजी करता. इन्हीं हरकतों से तंग आकर युवती ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी.
इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि, युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक फैसल हाशीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि इसने युवती के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी, जिससे कई आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. कहा कि, आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- अंजान विदेशी महिला के सरप्राइज गिफ्ट के चक्कर में शिक्षक ने लिया बैंक से कर्ज, डूबे डेढ़ करोड़ रुपये