ETV Bharat / state

दुकान के लिए निकली युवती के असलहा लगाकर युवक ने की अपहरण व दुष्कर्म की कोशिश, FIR दर्ज - पीजीआई कोतवाली क्षेत्र

राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर गंभीर आरोप (Youth arrested for kidnapping and attempt to rape) लगाए हैं. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 5:03 PM IST

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर असलहे के दम पर दुष्कर्म की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



पुलिस के मुताबिक, युवती का आरोप है कि घर से दुकान जाने के दौरान बाहर घात लगाए खड़े युवक ने असलहा सटा दिया. अपहरण का प्रयास कर दुष्कर्म की कोशिश की. युवती के शोर मचाने पर काॅलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए. थोड़ी देर में युवक के घर वाले भी मौके पर आ गए. जिसके बाद आरोपी भाग निकला. पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और पीजीआई कोतवाली में नामजद तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 'घटना बीते 12 नवम्बर दोपहर की है. मूलरूप से चिनहट इलाके की रहने वाली एक युवती पीजीआई थाना क्षेत्र में अपने नए घर में रहने आई है. घर के सामने एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने दोपहर लगभग 11 से 12 बजे के बीच घर से दुकान पर जाने के लिये निकली युवती के सिर पर असलहा सटा दिया और उससे छेड़छाड़ कर अपहरण व दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.'

यह भी पढ़ें : हरदोई में किशोरी से रेप, शिकायत करने पहुंची तो सिपाहियों ने थाने से भगाया

यह भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, मामला दर्ज

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर असलहे के दम पर दुष्कर्म की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



पुलिस के मुताबिक, युवती का आरोप है कि घर से दुकान जाने के दौरान बाहर घात लगाए खड़े युवक ने असलहा सटा दिया. अपहरण का प्रयास कर दुष्कर्म की कोशिश की. युवती के शोर मचाने पर काॅलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए. थोड़ी देर में युवक के घर वाले भी मौके पर आ गए. जिसके बाद आरोपी भाग निकला. पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और पीजीआई कोतवाली में नामजद तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 'घटना बीते 12 नवम्बर दोपहर की है. मूलरूप से चिनहट इलाके की रहने वाली एक युवती पीजीआई थाना क्षेत्र में अपने नए घर में रहने आई है. घर के सामने एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने दोपहर लगभग 11 से 12 बजे के बीच घर से दुकान पर जाने के लिये निकली युवती के सिर पर असलहा सटा दिया और उससे छेड़छाड़ कर अपहरण व दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.'

यह भी पढ़ें : हरदोई में किशोरी से रेप, शिकायत करने पहुंची तो सिपाहियों ने थाने से भगाया

यह भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.