लखनऊ: सरोजनीनगर पुलिस ने विवाहिता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये हड़पने और प्रेम जाल में फंसाकर दुराचार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.
सरोजनी नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक इलाके की एक विवाहिता का पति सेना में कार्यरत है. इटौंजा थानान्तर्गत कुम्हरावां स्थित पलाखर गांव निवासी सुमित सिंह भी सेना में नौकरी करता था. जहां दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद सुमित अपने दोस्त के घर आने -जाने लगा. इसी दौरान बाद में सुमित सिंह बिना बताए ही सेना से वापस आकर घर बैठ गया. काफी दिन तक वापस नौकरी पर न जाने के कारण उसे सेना से निकालते हुए भगोड़ा घोषित कर दिया गया.
इंस्पेक्टर संतोष कुमार के मुताबिक इस दौरान सुमित सिंह सेना में तैनात अपने साथी के सरोजनीनगर स्थित घर आता जाता रहा. इस दौरान सैन्य कर्मी की पत्नी से सुमित सिंह की जान पहचान हुई और विवाहिता ने भी सेना में नौकरी करने की इच्छा जताई. इसपर सुमित सिंह ने विवाहिता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 14 लाख रुपये हड़प लिए.
इतना ही नहीं आरोपी सुमित सिंह ने नौकरी दिलाने का लालच देकर विवाहिता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और करीब दो वर्षों से उसके साथ दुराचार करता रहा. आरोप है कि काफी दिन बीतने के बाद भी उसने ना तो नौकरी दिलाई और न ही दी गई रकम वापस की. जिसके बाद पीड़िता ने सुमित के खिलाफ बीते बुधवार को सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सुमित का पता लगा रही थी. इसी बीच शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुमित इटौंजा थानान्तर्गत कुम्हरावां क्लीनिक के पास मौजूद है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुमित को मौके से धर दबोचा. फिलहाल पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:पुलिस की अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने आए सिपाही खिलाड़ी ने महिला से की छेड़छाड़, FIR दर्ज