ETV Bharat / state

लखनऊ का थप्पड़बाज युवक गिरफ्तार, सरेराह की थी युवती की पिटाई - लखनऊ से वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ में चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे महिला की पिटाई करने वाले दबंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने बताया कि महिला ने उससे बदतमीजी की थी, इस वजह से उसने महिला की पिटाई की थी.

लखनऊ का थप्पड़बाज युवक गिरफ्तार
लखनऊ का थप्पड़बाज युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:07 PM IST

लखनऊ: सोमवार की रात राजधानी के नाका इलाके में थाने से चंद कदम की दूरी पर एक युवक का युवती पर बेरहमी से थप्पड़ और घूंसे बरसाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. नाका थाने के उपनिरीक्षक विनय मिश्रा के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे महिला की पिटाई करने वाले दबंग उज्जवल हांडा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इंस्पेक्टर नाका से उज्जवल हांडा ने बताया कि जिस महिला को उसने पीटा था वह महिला उससे बार-बार पैसा मांग रही थी. युवक ने बताया कि महिला ने उससे बदतमीजी की थी, इस वजह से उसने महिला की पिटाई की थी.

वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कपड़े से मुंह ढके हुए एक महिला को जमकर पीट रहा है. वहां मौजूद निजी सुरक्षा गार्डों ने महिला को बचाने का प्रयास करने के बजाय उसे मेट्रो स्टेशन से बाहर सड़क पर जाने के लिए कहा था. युवक महिला को पीटता रहा और भीड़ मूकदर्शक बनी रही. हालांकि जब सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की मदद से महिला की पिटाई करने वाले युवक की पहचान कर उसे धर दबोचा.

लखनऊ का थप्पड़बाज युवक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया उज्जवल हांडा चारबाग के किसी होटल में कार्यरत है. बताया यह भी जा रहा है कि उज्जवल हांडा इस महिला को पहले से जानता था. जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर युवक के द्वारा महिला की पिटाई गई की गई उस स्थान पर महिलाओं का जमावड़ा रहता है, जिससे पुलिस पर भी सवालिया निशान अक्सर उठते रहते हैं.

लखनऊ: सोमवार की रात राजधानी के नाका इलाके में थाने से चंद कदम की दूरी पर एक युवक का युवती पर बेरहमी से थप्पड़ और घूंसे बरसाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. नाका थाने के उपनिरीक्षक विनय मिश्रा के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे महिला की पिटाई करने वाले दबंग उज्जवल हांडा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इंस्पेक्टर नाका से उज्जवल हांडा ने बताया कि जिस महिला को उसने पीटा था वह महिला उससे बार-बार पैसा मांग रही थी. युवक ने बताया कि महिला ने उससे बदतमीजी की थी, इस वजह से उसने महिला की पिटाई की थी.

वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कपड़े से मुंह ढके हुए एक महिला को जमकर पीट रहा है. वहां मौजूद निजी सुरक्षा गार्डों ने महिला को बचाने का प्रयास करने के बजाय उसे मेट्रो स्टेशन से बाहर सड़क पर जाने के लिए कहा था. युवक महिला को पीटता रहा और भीड़ मूकदर्शक बनी रही. हालांकि जब सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की मदद से महिला की पिटाई करने वाले युवक की पहचान कर उसे धर दबोचा.

लखनऊ का थप्पड़बाज युवक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया उज्जवल हांडा चारबाग के किसी होटल में कार्यरत है. बताया यह भी जा रहा है कि उज्जवल हांडा इस महिला को पहले से जानता था. जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर युवक के द्वारा महिला की पिटाई गई की गई उस स्थान पर महिलाओं का जमावड़ा रहता है, जिससे पुलिस पर भी सवालिया निशान अक्सर उठते रहते हैं.
Last Updated : Sep 14, 2021, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.