ETV Bharat / state

युवती ने की आग लगाकर की आत्महत्या, जानें वजह

राजधानी लखनऊ में युवती ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के गांव का युवक मुंबई से फोन कर उस पर शादी का दबाव बना रहा था. इस कारण परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.

मृतका (फाइट फोटो).
मृतका (फाइट फोटो).
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 8:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 20 नवंबर को एक युवती ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना थाना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जियापुर गांव निवासी युवती को उसके ही गांव का युवक मुंबई से फोन कर शादी के लिए दबाव बना रहा था. इससे तंग आकर युवती ने 20 नवंबर को घर के बाथरूम में खुद को बंद कर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिशि की थी. बुरी तरह से झुलसी युवती को परिजनों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को युवती की मौत हो गई.

पुलिस ने घटना के तीसरे दिन पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एडिशनल एसपी दयाराम ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एएसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने दी तहरीर में बताया कि गांव के बल्लू नाम का युवक मुंबई में रहता है. वह वहां से फोन कर उसकी बहन पर शादी के लिए जबरन दबाव बना रहा था. जब मेरी बहन ने शादी के लिए मना कर दिया, तो उसने उसे धमकी दी थी. इससे वह डर गई थी और आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मोहम्मद जसीम उर्फ बल्लू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें दो की गिरफ्तारी कर ली गई है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 20 नवंबर को एक युवती ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना थाना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जियापुर गांव निवासी युवती को उसके ही गांव का युवक मुंबई से फोन कर शादी के लिए दबाव बना रहा था. इससे तंग आकर युवती ने 20 नवंबर को घर के बाथरूम में खुद को बंद कर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिशि की थी. बुरी तरह से झुलसी युवती को परिजनों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को युवती की मौत हो गई.

पुलिस ने घटना के तीसरे दिन पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एडिशनल एसपी दयाराम ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एएसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने दी तहरीर में बताया कि गांव के बल्लू नाम का युवक मुंबई में रहता है. वह वहां से फोन कर उसकी बहन पर शादी के लिए जबरन दबाव बना रहा था. जब मेरी बहन ने शादी के लिए मना कर दिया, तो उसने उसे धमकी दी थी. इससे वह डर गई थी और आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मोहम्मद जसीम उर्फ बल्लू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें दो की गिरफ्तारी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.