लखनऊ : मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक ने चाकू से अपना ही गला रेत दिया. घटना के बाद घर वालों के साथ-साथ आस पड़ोस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक ने रेता खुद का गला !
थानाध्यक्ष अलीगंज पन्नेलाल यादव ने बताया कि त्रिवेणी नगर थर्ड गल्ला मंडी चौकी क्षेत्र में गुलजारी राठौर रहते हैं. उनका 22 वर्षीय पुत्र अरुण राठौर ने गुरुवार को अपना ही गला धारदार हथियार से रेत लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इंस्पेक्टर पन्नेलाल ने कहा कि फिलहाल घर वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- टिन शेड से चिता की संख्या छिपाने की कोशिश, धुआं कैसे छिपेगा?
हालांकि, ऐसा सुनने में भी आया है कि अरुण नशे का आदि है. वहीं दबे शब्दों में थानाध्यक्ष ने कहा कि अरुण के शरीर पर कपड़े वगैरह भी नहीं थे. ऐसे में उनका यह बयान किसी अनहोनी की ओर इशारा करता है. फिलहाल थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने विस्तृत जानकारी न होने की बात कहकर जांच का विषय बताया है.