लखनऊ: चाइनीज मांझे से आए दिन हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद राजधानी में पुलिस और प्रशासन अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र में हुसड़िया फ्लाईओवर का है. यहां से गुजर रहा युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को मौके की जानकारी दी गई.
पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम लवकुश है. वह बाराबंकी का रहने वाला है. युवक हुसड़िया फ्लाईओवर से गुजर रहा था. इस दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन काट गई. पीआरवी 510 की टीम ने युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की स्थिति अब ठीक है अब वह बोल भी पा रहा है.
चायनीज मांझे से अब तक कई लोग शिकार हो चुके हैं. उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इसका संज्ञान क्यों नहीं ले रहे हैं.