ETV Bharat / state

सीएम योगी से मिलने प्रयागराज से चलकर लखनऊ पहुंचा युवक, हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा

author img

By

Published : May 6, 2023, 6:49 PM IST

सीएय योगी आदित्यनाथ से मिलने प्रयागराज से लखनऊ आया एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के युवक को नीचे उतारा.

हाईटेंशन लाइन के टावर
हाईटेंशन लाइन के टावर
हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा शख्स

लखनऊः जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पीजीआई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि युवक प्रयागराज से चलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ आया था. वही, युवक के टावर पर चढ़ने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 14 बरौली चौराहे के पास स्थित 1,32000 हाई टेंशन लाइन के टावर पर एक युवक रोहित पाल शनिवार सुबह चढ़ गया. युवक को टावर पर चढ़े देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस व फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची. लगभग 1 घंटे बाद हाईटेंशन लाइन की बिजली काटी गई. इस दौरान युवक टावर पर चढ़ा बैठा रहा.

अग्निशमन विभाग की हाइड्रोलिक मशीन को बुलाया गया, उसके बाद ऊपर चढ़े युवक ने प्रशासन के लोगों से पानी की मांग की. पानी की बोतल के बहाने फायरकर्मी हाइड्रोलिक मशीन के सहारे ऊपर चढ़े. उन्होंने लगभग एक घंटे तक युवक से बात की और उसे नीचे उतरने के लिए तैयार किया. युवक को उतारकर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. युवक का नाम रोहित पाल पुत्र रामनरेश है. वह प्रयागराज का रहने वाला है. प्रभारी निरीक्षक पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक सुबह प्रयागराज से लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आया था. युवक को नीचे उतारकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया है.

पढ़ेंः गोरखपुर में बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, मारपीट का वीडियो आया सामने

हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा शख्स

लखनऊः जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पीजीआई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि युवक प्रयागराज से चलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ आया था. वही, युवक के टावर पर चढ़ने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर 14 बरौली चौराहे के पास स्थित 1,32000 हाई टेंशन लाइन के टावर पर एक युवक रोहित पाल शनिवार सुबह चढ़ गया. युवक को टावर पर चढ़े देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस व फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची. लगभग 1 घंटे बाद हाईटेंशन लाइन की बिजली काटी गई. इस दौरान युवक टावर पर चढ़ा बैठा रहा.

अग्निशमन विभाग की हाइड्रोलिक मशीन को बुलाया गया, उसके बाद ऊपर चढ़े युवक ने प्रशासन के लोगों से पानी की मांग की. पानी की बोतल के बहाने फायरकर्मी हाइड्रोलिक मशीन के सहारे ऊपर चढ़े. उन्होंने लगभग एक घंटे तक युवक से बात की और उसे नीचे उतरने के लिए तैयार किया. युवक को उतारकर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. युवक का नाम रोहित पाल पुत्र रामनरेश है. वह प्रयागराज का रहने वाला है. प्रभारी निरीक्षक पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक सुबह प्रयागराज से लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आया था. युवक को नीचे उतारकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया है.

पढ़ेंः गोरखपुर में बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, मारपीट का वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.