लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र विभूति खंड में स्थित कनेक्शन होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका से विवाद के चलते युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद गंभीर स्थिति में युवक को लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की स्थिति नाजुक होने के बाद उसे लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक, दोनों प्रेमी प्रेमिका मूल रूप से बहराइच के रहने वाले हैं. प्रेम कहानी पता चलने पर परिजनों ने दोनों की शादी फिक्स कर दी थी. यह लखनऊ किसी काम से आए थे और कनेक्शन होटल में ठहरे हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और प्रेमी युवक ने खुद को फांसी लगाकर खुदखुसी करने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
इंस्पेक्टर विभूति खंड ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि कनेक्शन होटल में एक युवक ने खुद को फांसी आत्महत्या करने की कोशिश की है. आनन-फानन में नाजुक हालत के चलते प्रेमी युवक को लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उसकी हालत अब सामान्य है.