लखनऊ: जिले में एक युवती ने हॉस्पिटल के सुपरवाइजर पर दुष्कर्म का आरोप लगया है. पीड़िता का आरोप है कि सिकरोरी स्थित हयात हॉस्पिटल के सुपरवाइजर नावेद अख्तर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म भी किया. पीड़िता के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी से डरी-सहमी पीड़िता लखनऊ छोड़कर दिल्ली में शिफ्ट हो गई है. पीड़िता ने दिल्ली में उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से सीतापुर जिले की रहने वाली है. वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी. लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई थी. दोस्तों से मिली जानकारी पर वह हयात हॉस्पिटल नौकरी के लिए पहुंची और वहां उसकी नौकरी लग गई. पीड़िता का आरोप है कि "हॉस्पिटल में काम करने के दौरान सुपरवाइजर नावेद ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर उसके करीब आने लगा. 13 दिसंबर को उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. इस दौरान चुपके से नावेद और उसके साथियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. युवती ने जब शादी करने की बात कही तो नावेद मुकर गया. इसके बाद नवेद ने वीडियो दिखाया और वायरल करने की धमकी देकर नावेद और उसके साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया."
पीड़िता का आरोप है शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. नावेद और उसके साथियों की यातनाओं से त्रस्त होकर पीड़िता ने नावेद के मामा जहीर और बड़े भाई आदिल से उसकी शिकायत की. लेकिन वे भी धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़िता दिल्ली चली गई. यहां पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद उन के आदेश पर परिवारीजनों के साथ पीड़िता काकोरी थाने पहुंची. जहां पर शनिवार को नावेद, दाऊद, आदिल और जहीर अहमद के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया गया.
एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि "मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता का आरोप है कि जब वह दिल्ली शिफ्ट हो गई. तो उसने उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसकी जानकारी होते ही नावेद का भाई आदिल 26 को दिल्ली पहुंचा. उसने किसी तरह से पता हासिल कर पीड़िता से मुलाकात की. थाने में शिकायत करने पर आदिल ने वीडियो दिखाते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी."
काकोरी प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह गौड़ के मुताबिक "पीड़िता की तहरीर पर दिल्ली के शाहीन बाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. घटनास्थल काकोरी होने के कारण केस इन स्थानांतरित कर दिया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."