लखनऊ: होली का रंग चारों तरफ चढ़ने लगा है. हर कोई अपनी होली को यादगार बनाना चाहता है. इस बार भारतीय डाक विभाग ने भी होली को यादगार बनाने की पहल की है. वहीं माई स्टाम्प सेवा के तहत लखनऊ का डाक विभाग होली को यादगार बनाने की तैयारी कर रहा है. जिसमें आप अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने सभी डीएम और पुलिस कप्तानों को दिये जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश
देश-विदेश में भेजने की सुविधा
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ऐसे में डाक विभाग होली के शुभकामना पत्र पर इन डाक टिकटों को चिपकाकर देश-विदेश में भेजने की सुविधा प्रदान कर रहा है. उन्होंने बताया कि नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नव युगल की पहली होली हो, होली में एक साथ संयुक्त परिवार की यादगार होली इन सबको माई स्टाम्प सुविधा के तहत डाक विभाग ऐसे डाक टिकट जारी कर रहा है.