ETV Bharat / state

कोरोना कुप्रबंधन पर इस्तीफा दे योगी सरकार : सभाजीत सिंह - योगी सरकार

आम आदमी पार्टी का योगी सरकार पर हमला
आम आदमी पार्टी का योगी सरकार पर हमला
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:05 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:29 PM IST

23:48 April 23

आम आदमी पार्टी ने कोरोना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. यूपी में कोरोना से बने हालात को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है

लखनऊ:  आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने फिर कोरोना प्रबंधन के लिए योगी सरकार पर हमला बोला है. सभाजीत ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं,  प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं. तत्काल केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए.

इसे भी पढें:प्रधानमंत्री जी, दिल्ली का सीएम होने के बाद भी मैं असहाय- केजरीवाल

'झूठे साबित हुए मुख्यमंत्री के दावे'

सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी के पिछले सारे दावों की तरह कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाने के दावे भी झूठे साबित हुए हैं. कोरोना प्रबंधन में यूपी की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है.  लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.  पूरे प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हैं.  कोरोना कुप्रबंधन को नहीं रोक सकती तो योगी सरकार को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. तत्काल उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सभाजीत सिंह ने कहा कि राजधानी लखनऊ में 4500 बेड बढ़ाने की बात कही गई थी. मगर सप्ताह भर में 200 बेड भी नहीं बढ़ाए का सके.

रेमेडेसिविर को लेकर भी बोला हमला

सभाजीत सिंह ने कहा कि 4000 की रेमेडेसिविर 20000 में बिक रही है.  2500 की फैबीफ्लू 5000 में बेची जा रही है. राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलिंडर मनमाने दाम पर बिक रहा है. लोग बीमारी से दम तोड़ कर श्मशान घाट पहुंच रहे हैं तो वहां उनके परिवारीजन से शवदाह के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है.  योगी सरकार के कुप्रबंधन ने आपदा को लूट का अवसर बना दिया है.

23:48 April 23

आम आदमी पार्टी ने कोरोना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. यूपी में कोरोना से बने हालात को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है

लखनऊ:  आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने फिर कोरोना प्रबंधन के लिए योगी सरकार पर हमला बोला है. सभाजीत ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं,  प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं. तत्काल केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए.

इसे भी पढें:प्रधानमंत्री जी, दिल्ली का सीएम होने के बाद भी मैं असहाय- केजरीवाल

'झूठे साबित हुए मुख्यमंत्री के दावे'

सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी के पिछले सारे दावों की तरह कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाने के दावे भी झूठे साबित हुए हैं. कोरोना प्रबंधन में यूपी की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है.  लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.  पूरे प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हैं.  कोरोना कुप्रबंधन को नहीं रोक सकती तो योगी सरकार को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. तत्काल उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सभाजीत सिंह ने कहा कि राजधानी लखनऊ में 4500 बेड बढ़ाने की बात कही गई थी. मगर सप्ताह भर में 200 बेड भी नहीं बढ़ाए का सके.

रेमेडेसिविर को लेकर भी बोला हमला

सभाजीत सिंह ने कहा कि 4000 की रेमेडेसिविर 20000 में बिक रही है.  2500 की फैबीफ्लू 5000 में बेची जा रही है. राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलिंडर मनमाने दाम पर बिक रहा है. लोग बीमारी से दम तोड़ कर श्मशान घाट पहुंच रहे हैं तो वहां उनके परिवारीजन से शवदाह के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है.  योगी सरकार के कुप्रबंधन ने आपदा को लूट का अवसर बना दिया है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.