लखनऊ: सीएम योगी की अध्यक्षता में मंगलवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक 11 बजे लोक भवन में होगी. इसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. बैठक में राज्य कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाने की तैयारी है. वेतन समिति ने पहले ही इसे बढ़ाने की संस्तुति की है. इससे संबंधित वित्त विभाग का प्रस्ताव कैबिनेट की मीटिंग में रखा जाएगा.
इन अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
- आबकारी , पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन , चिकित्सा शिक्षा व दिव्यांगजन विभागों से जुड़े अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी जाएगी.
- उत्तर प्रदेश आबकारी नियमावली 2019 के प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव पेश होगा.
- वेतन समिति के सातवें प्रतिवेदन में स्थाई मासिक भत्ता के संबंध में की गई संस्तुतियों पर विचार हेतु प्रस्ताव रखा जाएगा.
- गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निर्माण कार्य से संबंधित प्रायोजना प्रस्ताव के संबंध में प्रस्ताव पेश होगा.0
- प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोटवा में बनवाए जाने हेतु पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित भवनों के ध्वस्तीकरण करने के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.
- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रों हेतु 200 बेड छात्रावास के निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव पेश होगा.
- उत्तर प्रदेश जगतगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय अधिनियम 2001 में संशोधन किए जाने हेतु प्रस्ताव पेश होगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी की मंडलायुक्तों के साथ बैठक, स्मार्ट सिटी योजना पर रहा जोर