लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले लेखानुदान लाए जाने को लेकर शीतकालीन सत्र बुलाने का फैसला किया है. योगी कैबिनेट ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से विधानसभा का शीत सत्र 15 दिसंबर को बुलाए जाने का प्रस्ताव पास किया है. विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले तमाम विभागों के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर लेखा अनुदान लाने का काम इस शीतकालीन सत्र के दौरान किया जाएगा.
सत्र कितने दिन का होगा और इसका आकार क्या होगा, इसको लेकर सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय होगा. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 के शुरुआती कुछ महीनों के लिए लेखानुदान लाया जाएगा. जिसके माध्यम से तमाम विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम राज्य सरकार करेगी.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का यह सबसे आखरी सत्र होगा. शीतकालीन सत्र के दौरान लेखानुदान लाए जाने और तमाम लंबित विधेयकों को पास कराने का काम भी इस दौरान किया जा सकता है.
पूर्व में योगी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक के दौरान जिन विधेयक को पास कराने का काम किया गया है, वह राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान भी पास कराए जाएंगे. इसके अलावा अन्य विधाई कार्य भी कराए जाने को लेकर सदन के पटल पर प्रस्ताव पास कराए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप