लखनऊ: योगी सरकार दीपावली पर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े लाभार्थियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. प्रदेश सरकार लाभार्थियों को उच्च गुणवत्ता का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएगी. अभी तक आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ीं लाभार्थियों को कोटेदार के माध्यम से पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाता था. अब सरकार आंगनबाड़ी से जुड़ी गर्भवती महिलाओं व बालिकाओं को दूध पाउडर व घी भी देगी.
बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाएं पुष्टाहार के पैकेट पैक करके आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने का काम करेंगी. इससे स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं भी रोजगार मिलने से आत्मनिर्भर बनेगी.
प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1 लाख 89 हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां पर छह वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के साथ किशोर, युवतियों, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकता की पूर्ति कार्यकर्ता व सहायिकाओं के माध्यम से की जाती है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को चावल, दाल और गेहूं के साथ दूध पाउडर, दही व घी भी प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाएगा. सोमवार से इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा.