ETV Bharat / state

आज यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा 6.10 लाख करोड़ का बजट पेश करेगी योगी सरकार

योगी सरकार आज 2022 के लिए यूपी का बजट पेश करेगी. चलिए जानते हैं बजट से जुड़ी खास जानकारी के बारे में.

Etv bharat
विधानसभा सत्र में यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा 6.10 लाख करोड़ का बजट पेश करेगी योगी सरकार
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:55 PM IST

Updated : May 26, 2022, 6:07 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज सदन में पेश करेगी. वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतिम बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था. योगी सरकार 2.0 अपने इस पहले बजट के जरिये चुनावों में किए गए वादों को पूरा करते हुए दिखेगी.


योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठी बार सदन में बजट पेश करेंगे. सुरेश खन्ना के मुताबिक यह बजट पेपरलेस होने के साथ ही एक समावेशी बजट होगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी गई है और यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट होगा. इस बजट के जरिये यूपी के तमाम ख़्वाब पूरे होंगे. यूपी देश का सबसे संपन्न राज्य बनने की राह पर आगे बढ़ेगा.

यूपी विधानसभा में बजट पेश करने की तैयारियां पूरी.


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार पूर्ण बजट नहीं प्रस्तुत कर सकी थी. बीते साल दिसंबर में चार महीने का लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया था ताकि जरूरी खर्चे का प्रबंध हो सके. इसके बाद अब गुरुवार को सदन में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र की सबसे अहम घोषणा और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंधी वादे को पूरा करने का ऐलान किया जा सकता है.

Etv bharat
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना यूपी बजट 2022-23 पर हस्ताक्षर कर अंतिम रूप देते हुए.

सरकार इस बार भी इससे पूर्व बनी सरकार की तरह अपने पहले बजट को किसानों पर केंद्रित रखेगी, इसका संकेत बुधवार को वित्त मंत्री ने दिया है. सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने पर राज्य सरकार को सालाना करीब 1800 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करना होगा. किसानों के आलू, प्याज, टमाटर जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने की घोषणा भी बजट का हिस्सा होने की उम्मीद है.

Etv bharat
पहले कार्यकाल में भी योगी सरकार ने भारी भरकम बजट पेश किया था.

सिंचाई विभाग को बजट में 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना बजट का आकर्षण होगी इसमें सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक निर्माण के लिए अनुदान की व्यवस्था होगी. जिसका बजट में उल्लेख होगा.

Etv bharat
सिंचाई विभाग को बड़ा बजट मिल सकता है.


इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन (बसों) में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा व निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि, मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण जैसे संकल्पों के लिए भी बजट में प्रावधान को लेकर चर्चा है.

Etv bharat
पीडब्ल्यूडी को भी मिल सकता है बड़ा बजट.

इसके अलावा प्रदेश के सभी मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट की स्थापना, थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने की योजना भी बजट में शामिल किया जा सकता है. पीडब्ल्यूडी के हिस्से 30 हजार करोड़ रुपये का बजट आने की उम्मीद है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर विश्वविद्यालयों और आईटीआई की स्थापना पर होने की उम्म्मीद जताई जा रही है.

स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधाएं, कम कीमत में दवा उपलब्ध कराने के लिए छोटे-छोटे केंद्र और नए डायलिसिस केंद्रों की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान होगा. करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये (पूंजीगत मद) विकास कार्यों और नई योजनाओं के लिए होगा, अर्थशास्त्रियों को ऐसी उम्मीद है.

बुनियादी सेवाओं के विस्तार पर जोर : सुरेश कुमार खन्ना
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने के बाद संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र पर विशेष फोकस करते हुए बुनियादी सेवाओं जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष जोर होगा. इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार तथा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान रहेगा. वित्तमंत्री खन्ना ने बताया कि प्रदेश में रोजगार सृजन एवं बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अवस्थापना विकास पर केन्द्रित लोककल्याण संकल्प पत्र को समाहित किया गया है. इस बजट में लगभग सभी वर्गों को विकास योजनाओं के केन्द्र में रखते हुये गरीबों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत आच्छादित किए जाने पर सरकार का ध्यान है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज सदन में पेश करेगी. वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतिम बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था. योगी सरकार 2.0 अपने इस पहले बजट के जरिये चुनावों में किए गए वादों को पूरा करते हुए दिखेगी.


योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठी बार सदन में बजट पेश करेंगे. सुरेश खन्ना के मुताबिक यह बजट पेपरलेस होने के साथ ही एक समावेशी बजट होगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी गई है और यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट होगा. इस बजट के जरिये यूपी के तमाम ख़्वाब पूरे होंगे. यूपी देश का सबसे संपन्न राज्य बनने की राह पर आगे बढ़ेगा.

यूपी विधानसभा में बजट पेश करने की तैयारियां पूरी.


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार पूर्ण बजट नहीं प्रस्तुत कर सकी थी. बीते साल दिसंबर में चार महीने का लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया था ताकि जरूरी खर्चे का प्रबंध हो सके. इसके बाद अब गुरुवार को सदन में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र की सबसे अहम घोषणा और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंधी वादे को पूरा करने का ऐलान किया जा सकता है.

Etv bharat
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना यूपी बजट 2022-23 पर हस्ताक्षर कर अंतिम रूप देते हुए.

सरकार इस बार भी इससे पूर्व बनी सरकार की तरह अपने पहले बजट को किसानों पर केंद्रित रखेगी, इसका संकेत बुधवार को वित्त मंत्री ने दिया है. सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने पर राज्य सरकार को सालाना करीब 1800 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करना होगा. किसानों के आलू, प्याज, टमाटर जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने की घोषणा भी बजट का हिस्सा होने की उम्मीद है.

Etv bharat
पहले कार्यकाल में भी योगी सरकार ने भारी भरकम बजट पेश किया था.

सिंचाई विभाग को बजट में 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना बजट का आकर्षण होगी इसमें सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक निर्माण के लिए अनुदान की व्यवस्था होगी. जिसका बजट में उल्लेख होगा.

Etv bharat
सिंचाई विभाग को बड़ा बजट मिल सकता है.


इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन (बसों) में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा व निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि, मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण जैसे संकल्पों के लिए भी बजट में प्रावधान को लेकर चर्चा है.

Etv bharat
पीडब्ल्यूडी को भी मिल सकता है बड़ा बजट.

इसके अलावा प्रदेश के सभी मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट की स्थापना, थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने की योजना भी बजट में शामिल किया जा सकता है. पीडब्ल्यूडी के हिस्से 30 हजार करोड़ रुपये का बजट आने की उम्मीद है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर विश्वविद्यालयों और आईटीआई की स्थापना पर होने की उम्म्मीद जताई जा रही है.

स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधाएं, कम कीमत में दवा उपलब्ध कराने के लिए छोटे-छोटे केंद्र और नए डायलिसिस केंद्रों की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान होगा. करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये (पूंजीगत मद) विकास कार्यों और नई योजनाओं के लिए होगा, अर्थशास्त्रियों को ऐसी उम्मीद है.

बुनियादी सेवाओं के विस्तार पर जोर : सुरेश कुमार खन्ना
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने के बाद संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र पर विशेष फोकस करते हुए बुनियादी सेवाओं जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष जोर होगा. इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार तथा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान रहेगा. वित्तमंत्री खन्ना ने बताया कि प्रदेश में रोजगार सृजन एवं बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अवस्थापना विकास पर केन्द्रित लोककल्याण संकल्प पत्र को समाहित किया गया है. इस बजट में लगभग सभी वर्गों को विकास योजनाओं के केन्द्र में रखते हुये गरीबों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत आच्छादित किए जाने पर सरकार का ध्यान है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 26, 2022, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.