ETV Bharat / state

ऑक्सीजन टैंकर के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी योगी सरकार - योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार वैक्सीन के बाद अब ऑक्सीजन टैंकर्स के लिए भी ग्लोबल टेंडर जारी करेगी. सीएम योगी ने कहा कि जरूरत के हिसाब से टैंकर की उपलब्धता के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाए. ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रुप से की जा सके.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:36 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार वैक्सीन के बाद अब ऑक्सीजन टैंकर्स के लिये भी ग्लोबल टेंडर जारी करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई में किसी भी हाल में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए. मौजूदा समय में 89 टैंकर सप्लाई में लगे हैं. जरूरत के हिसाब से टैंकर की उपलब्धता के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाए. ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रुप से की जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जा रहे हैं. भारत सरकार से हमें लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है. पांच मई को 823 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का वितरण प्रदेश में किया गया. ऑक्सीजन एक्सप्रेस सतत गतिशील हैं.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर बच्चे को तसले में डाल किया ये काम...

केंद्र से मिले हैं 400 मीट्रिक टन के टैंकर

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 89 टैंकर ऑक्सीजन से सम्बंधित कार्य में क्रियाशील है. भारत सरकार ने प्रदेश को 400 मीट्रिक टन के टैंकर दिए हैं. रिलायंस और अडानी जैसे निजी औद्योगिक समूहों की ओर से टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं. ऑक्सीजन के संबंध में टैंकरों की संख्या और बढ़ाए जाने की जरूरत है. क्रायोजेनिक टैंकरों के संबंध में ग्लोबल टेंडर करने की कार्रवाई की जाए.

सभी जिलों की तैयार हो कार्य योजना

ऑक्सीजन वेस्टेज को न्यूनतम करने के उद्देश्य से प्रदेश की सात प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा ऑडिट कराया गया है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर मांग, आपूर्ति में संतुलन बनाया जाए. हर जिले के लिए ऑक्सीजन के संबंध में पृथक कार्ययोजना तत्काल तैयार की जाए. चीनी मिलों द्वारा जेनरेट किया जा रहा ऑक्सीजन समीप के सीएचसी को सीधे आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार वैक्सीन के बाद अब ऑक्सीजन टैंकर्स के लिये भी ग्लोबल टेंडर जारी करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई में किसी भी हाल में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए. मौजूदा समय में 89 टैंकर सप्लाई में लगे हैं. जरूरत के हिसाब से टैंकर की उपलब्धता के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाए. ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रुप से की जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जा रहे हैं. भारत सरकार से हमें लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है. पांच मई को 823 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का वितरण प्रदेश में किया गया. ऑक्सीजन एक्सप्रेस सतत गतिशील हैं.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर बच्चे को तसले में डाल किया ये काम...

केंद्र से मिले हैं 400 मीट्रिक टन के टैंकर

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 89 टैंकर ऑक्सीजन से सम्बंधित कार्य में क्रियाशील है. भारत सरकार ने प्रदेश को 400 मीट्रिक टन के टैंकर दिए हैं. रिलायंस और अडानी जैसे निजी औद्योगिक समूहों की ओर से टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं. ऑक्सीजन के संबंध में टैंकरों की संख्या और बढ़ाए जाने की जरूरत है. क्रायोजेनिक टैंकरों के संबंध में ग्लोबल टेंडर करने की कार्रवाई की जाए.

सभी जिलों की तैयार हो कार्य योजना

ऑक्सीजन वेस्टेज को न्यूनतम करने के उद्देश्य से प्रदेश की सात प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा ऑडिट कराया गया है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर मांग, आपूर्ति में संतुलन बनाया जाए. हर जिले के लिए ऑक्सीजन के संबंध में पृथक कार्ययोजना तत्काल तैयार की जाए. चीनी मिलों द्वारा जेनरेट किया जा रहा ऑक्सीजन समीप के सीएचसी को सीधे आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.