ETV Bharat / state

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीतियों में बदलाव करेगी योगी सरकार - सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में निवेशकों को लुभाने के लिए योगी सरकार जुट गई है. सीएम योगी का कहना है कि प्रदेश में आवश्यकता पड़ने पर निवेश की नीतियों में सरकार आवश्यक बदलाव करेगी.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:32 PM IST

लखनऊः प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार आवश्यकता पड़ने पर निवेश की नीतियों में जरूरी बदलाव करेगी. राज्य में ऐसा माहौल बनाया जाएगा, जिससे कि निवेशक स्वयं यहां आने के लिए इच्छा प्रकट करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक विभाग ने 28 मई को 'इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फोरम' के वेबिनार के संबंध में की जा रही तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया.

प्रदेश में निवेश के लिए मौजूद हैं बेहतर नीतियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में सबसे आकर्षक निवेश संबंधी नीतियां मौजूद हैं. निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जाए. इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए.

यूपी में है सड़कों का विशाल नेटवर्क
सीएम ने कहा कि निवेशकों से यहां मौजूद अवस्थापना सुविधाओं, एक्सप्रेसवे नेटवर्क, विशाल बाजार, कुशल मानव शक्ति की उपलब्धता के विषय में विस्तार से सूचित किया जाए. प्रदेश में मौजूद अच्छी हवाई कनेक्टिविटी के विषय में भी निवेशकों को अवगत कराया जाए. वर्तमान सरकार द्वारा निवेश के लिए बनाए गए सकारात्मक माहौल के संबंध में भी जानकारी दी जाए.

औद्योगिक विकास के लिए सरकार कटिबद्ध
प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है. यह निवेश और औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कटिबद्ध है. निवेशकों की हर संभव सहायता के लिए तैयार है. किसी भी निवेशक द्वारा राज्य में निवेश उसके लिए भविष्य में अत्यंत लाभकारी साबित होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में निवेश करने से उद्योगों के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट उपलब्ध हो जाती है.

इन्वेस्ट इंडिया को भेजा गया प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री को वेबिनार की तैयारियों के संबंध में अवगत कराते हुए प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक आलोक कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) के संबंध में प्रस्तुतीकरण तैयार कर इन्वेस्ट इंडिया को भेजा जा चुका है. वहीं इस संबंध में अन्य तैयारियां भी की जा रही है. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे.

लखनऊः प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार आवश्यकता पड़ने पर निवेश की नीतियों में जरूरी बदलाव करेगी. राज्य में ऐसा माहौल बनाया जाएगा, जिससे कि निवेशक स्वयं यहां आने के लिए इच्छा प्रकट करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक विभाग ने 28 मई को 'इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फोरम' के वेबिनार के संबंध में की जा रही तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया.

प्रदेश में निवेश के लिए मौजूद हैं बेहतर नीतियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में सबसे आकर्षक निवेश संबंधी नीतियां मौजूद हैं. निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जाए. इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए.

यूपी में है सड़कों का विशाल नेटवर्क
सीएम ने कहा कि निवेशकों से यहां मौजूद अवस्थापना सुविधाओं, एक्सप्रेसवे नेटवर्क, विशाल बाजार, कुशल मानव शक्ति की उपलब्धता के विषय में विस्तार से सूचित किया जाए. प्रदेश में मौजूद अच्छी हवाई कनेक्टिविटी के विषय में भी निवेशकों को अवगत कराया जाए. वर्तमान सरकार द्वारा निवेश के लिए बनाए गए सकारात्मक माहौल के संबंध में भी जानकारी दी जाए.

औद्योगिक विकास के लिए सरकार कटिबद्ध
प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है. यह निवेश और औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कटिबद्ध है. निवेशकों की हर संभव सहायता के लिए तैयार है. किसी भी निवेशक द्वारा राज्य में निवेश उसके लिए भविष्य में अत्यंत लाभकारी साबित होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में निवेश करने से उद्योगों के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट उपलब्ध हो जाती है.

इन्वेस्ट इंडिया को भेजा गया प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री को वेबिनार की तैयारियों के संबंध में अवगत कराते हुए प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक आलोक कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) के संबंध में प्रस्तुतीकरण तैयार कर इन्वेस्ट इंडिया को भेजा जा चुका है. वहीं इस संबंध में अन्य तैयारियां भी की जा रही है. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.