लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गांधी जयंती के आसपास दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाएगी. विधानमंडल के दोनों सदनों का यह सत्र बिना रुके 48 घंटे तक चलेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा होगी. विशेष सत्र के लिए शुक्रवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई.
योगी सरकार बुलाएगी यूपी विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र. बैठक में सीएम योगी समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूदशुक्रवार को विशेष सत्र के लिए विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू, बसपा नेता लालजी वर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे.
सुरेश खन्ना ने कहा कि विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. इसमें तय हुआ है कि 48 घंटे का एक सतत सत्र चलेगा. यह दो अक्टूबर गांधी जयंती के आसपास होगा. सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा सभी को मिले इसके लिए चर्चा होगी. मुख्यमंत्री का यह अनोखा एजेंडा है. उत्तर प्रदेश विशेष रूप से इस पर पहल कर रहा है. सभी ने इस पर अपनी सहमति भी दी है. 48 घंटे का एक सत्र होगा जिसमें विधानसभा वार सभी की स्थिति और विकास पर चर्चा होगी.
जानें विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने क्या कहा
संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में टिकाऊ विकास के 17 लक्ष्य तय किए थे. जिसमें ऊर्जा, गरीबी, स्वास्थ्य के संबंध में मानक दिए गए थे. उसमें भारत ने भी हस्ताक्षर किया था. उन लक्ष्य को पूरा करने में जो सरकार कर सकती है वह करे ऐसी अपेक्षा की गई थी. मुख्यमंत्री के सामने तय हुआ है कि विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदन 48 घंटे तक लगातार चलेंगे. जिसमें समग्र विकास के संबंध में चर्चा होगी.यूनाइटेड नेशन में जो हस्ताक्षर हुआ था उसके संबंध में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. उत्तर प्रदेश के सतत विकास को लेकर 48 घंटे का सदन बुलाया गया है. सदन बुलाया जाना ठीक है, लेकिन मेरी मांग है कि यह सदन केवल लिखा पढ़ी तक ही न रहे.
-अजय कुमार लल्लू, नेता, कांग्रेस