लखनऊ: नए साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न पदों पर तैनात 127 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर डीपीसी बैठक हुई, जिसमें प्रमोशन पर मुहर लगा दी गई है, लेकिन औपचारिक रूप से 127 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन की लिस्ट नए साल के पहले सप्ताह में जारी होगी.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगी मुहर
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता और राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की उपस्थिति में आईएएस अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नति कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 1996 बैच से लेकर 2017 बैच के अधिकारियों के प्रमोशन पर औपचारिक रूप से मुहर लगा दी गई है. डीपीसी की बैठक के बाद 127 अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग भेजी जाएगी. इसके बाद नए साल के पहले सप्ताह में इन सभी अधिकारियों के प्रमोशन की औपचारिक लिस्ट जारी की जाएगी.
1996 बैच के अधिकारी बने प्रमुख सचिव
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के एक सीनियर आईएएस ने बताया कि "1996 बैच के सचिव स्तर के अधिकारी प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. 2005 बैच के आईएएस अधिकारी विशेष सचिव स्तर से सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं, जबकि 2008 बैच को सिलेक्शन ग्रेड मिला है तो वहीं 2017 बैच को सीनियर टाइम स्केल भी मिला है.
ये प्रमुख अधिकारी हुए प्रमोट
जिन प्रमुख अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं उनमें 1996 बैच के धीरज साहू, अनीता सी मेश्राम, अनिल गर्ग, नितिश्वर कुमार, देवराज, वी हेकाली झिमोमी व सुभाष चंद्र शर्मा हैं. इसी तरह विशेष सचिव से सचिव बनने वालों में 2005 बैच के अधिकारियों में कंचन वर्मा, डॉ. लोकेश एम, सुरेंद्र सिंह, गोविंदराजू एनएस, जी श्रीनिवासुलू, जितेंद्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह पटेल, शमीम अहमद खान, नरेंद्र शंकर पांडे, डॉ. अजय शंकर पांडे, योगेश्वर राम मिश्रा और दिग्विजय सिंह शामिल हैं.
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड पर प्रमोशन इन्हें मिला
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड पर प्रमोट होने वाले 2008 बैच के अधिकारियों में के.विजेंद्र पांडियन, सौम्या अग्रवाल, किंजल सिंह, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, अनिल ढींगरा, बी. चंद्रकला, राजेश कुमार, विद्या भूषण, चंद्र भूषण सिंह, बालकृष्ण त्रिपाठी, भावना श्रीवास्तव, डॉ. सर्वज्ञ राम मिश्रा, सहदेव, विमल कुमार दुबे, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सुखलाल भारती, छोटे लाल पासी, राधेश्याम मिश्रा, अखिलेश सिंह और वेदपति मिश्रा शामिल हैं.