ETV Bharat / state

योगी सरकार के इन मंत्रियों ने गिनाईं 100 दिनों की उपलब्धियां - Inventory Management System

योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री, खेलकूद राज्य मंत्री और स्टांप पंजीयन मंत्री ने लखनऊ लोकभवन में 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाईं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
योगी सरकार
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 3:32 PM IST

लखनऊः योगी सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, खेलकूद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव व स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रविवार को अपने विभागों की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विभाग की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं.

उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत दो राजकीय पॉलिटेक्निक बछरावां रायबरेली एवं किशनी मैनपुरी के आवासी भवन के साथ-साथ 15 निर्माणाधीन छात्रावासों के कार्यों को पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया था, यह दोनों पॉलिटेक्निक तथा 15 छात्रावासों के सापेक्ष अट्ठारह निर्माणाधीन छात्रावासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हस्तांतरित कराया गया है.

प्राविधिक शिक्षा के मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यूराइज पोर्टल पर इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम और रीयलटाइम डैशबोर्ड का भी निर्माण करवाया गया है. सभी राजकीय पॉलिटेक्निक में एक स्वतंत्र एवं आधुनिक ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट सेल की स्थापना कराई जा रही है. इस टीसीपीओ के साथ प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई है, जिससे समस्त हित धारकों के लिए पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. कहा कि वर्तमान में डिजिटल इंडिया अभियान तथा दिन-प्रतिदिन होते ऑटोमेशन को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगों में हो रहे नीति प्रौद्योगिक विकास के अनुरूप प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आगामी सत्र से न्यू केज कोर्स के अंतर्गत चार पार्टी चर्चा का कार्य पूरा किया गया है. जिसमें पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस एवं मशीन लर्निंग ,पीजी डिप्लोमा इंटरनेट ऑफ थिंग्स पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी शामिल है.

स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि घर-घर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है. प्रथम श्रेणी अवरक्त संबंधों में अचल संपत्ति के हस्तांतरण के लिए पंजीकृत होने वाले दान पात्रों पर स्टांप शुल्क में छूट प्रदान की गई है. कोटेदारों एवं जनसेवा केंद्रों को स्टांप पत्रों की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है, जिससे इनके एवं स्टांप वेंडरों के माध्यम से स्टांप पत्रों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. मंत्री रविन्द्र जयसवाल ने कहा कि उप निबंधक कार्यालय में समवर्ती क्षेत्राधिकार सृजित किए जाने की कार्रवाई की गई है, जिससे किसी एक कार्यालय में भीड़ अधिक होने पर निबंधन की प्रक्रिया पास के अन्य कार्यालय में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई .

पढ़ेंः 'अटल भूजल योजना' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, डिजिटल रथों को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने बताया कि उप निबंधक कार्यालय में टोकन डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है जिससे जनमानस को अनावश्यक दिक्कतों से मुक्ति मिले. समस्त उप निबंधक कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के लिए कहा है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में ओटीपी आधारित व्यवस्था के माध्यम से स्टांप पत्रों की वापसी सुनिश्चित की गई. उद्योगों की सुगमता के लिए प्रशासनिक प्रतिक्रियाओं का सरलीकरण करते हुए बैंक गारंटी को जिलाधिकारियों के पक्ष में बंधक रखने की व्यवस्था शुरू की गई है.


वहीं, खेलकूद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पदक विजेताओं को सीधी भर्ती की जाएगी. मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में कुलसचिव व कुलपति के पदों का सृजन कर लिया है. आजमगढ़, अलीगढ़, बस्ती, देवीपाटन और विंध्याचल में छात्रावास का निर्माण होगा. चार ऐसे जिले हैं जहां पर स्टेडियम नहीं है. मुख्यालय स्तर पर हापुड़ भी शामिल है इसमें जल्द ही स्टेडियम बनेगा. संभल और चंदौली में अभी स्थान चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जल्द ही यहां पर भी स्टेडियम बनेगा.

पढ़ेंः दलितों, उपेक्षितों में स्वार्थी लोगों की कमी नहीं, बचकर रहें पार्टी के लोग: मायावती

मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने कहा कि मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के चयन की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है. खेलो इंडिया खेलो के अंतर्गत एक खेल प्रशिक्षण अंतर्गत नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं को सशक्तिकरण एवं महिलाओं की समानता सुनिश्चित कराने की दृष्टि से 450 सी महिला मंगल दलों के गठन सहित कुल 1,000 मंगल दलों का गठन किया गया है. इन मंगल दलों द्वारा राष्ट्रीय एवं सामुदायिक महत्व के कार्य तथा खेलकूद, स्वच्छता, वृक्षारोपण, टीकाकरण, रक्तदान, एवं नशा मुक्ति आदि का योगदान किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः योगी सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, खेलकूद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव व स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रविवार को अपने विभागों की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विभाग की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं.

उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत दो राजकीय पॉलिटेक्निक बछरावां रायबरेली एवं किशनी मैनपुरी के आवासी भवन के साथ-साथ 15 निर्माणाधीन छात्रावासों के कार्यों को पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया था, यह दोनों पॉलिटेक्निक तथा 15 छात्रावासों के सापेक्ष अट्ठारह निर्माणाधीन छात्रावासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हस्तांतरित कराया गया है.

प्राविधिक शिक्षा के मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यूराइज पोर्टल पर इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम और रीयलटाइम डैशबोर्ड का भी निर्माण करवाया गया है. सभी राजकीय पॉलिटेक्निक में एक स्वतंत्र एवं आधुनिक ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट सेल की स्थापना कराई जा रही है. इस टीसीपीओ के साथ प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई है, जिससे समस्त हित धारकों के लिए पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. कहा कि वर्तमान में डिजिटल इंडिया अभियान तथा दिन-प्रतिदिन होते ऑटोमेशन को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगों में हो रहे नीति प्रौद्योगिक विकास के अनुरूप प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आगामी सत्र से न्यू केज कोर्स के अंतर्गत चार पार्टी चर्चा का कार्य पूरा किया गया है. जिसमें पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस एवं मशीन लर्निंग ,पीजी डिप्लोमा इंटरनेट ऑफ थिंग्स पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी शामिल है.

स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि घर-घर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है. प्रथम श्रेणी अवरक्त संबंधों में अचल संपत्ति के हस्तांतरण के लिए पंजीकृत होने वाले दान पात्रों पर स्टांप शुल्क में छूट प्रदान की गई है. कोटेदारों एवं जनसेवा केंद्रों को स्टांप पत्रों की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है, जिससे इनके एवं स्टांप वेंडरों के माध्यम से स्टांप पत्रों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. मंत्री रविन्द्र जयसवाल ने कहा कि उप निबंधक कार्यालय में समवर्ती क्षेत्राधिकार सृजित किए जाने की कार्रवाई की गई है, जिससे किसी एक कार्यालय में भीड़ अधिक होने पर निबंधन की प्रक्रिया पास के अन्य कार्यालय में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई .

पढ़ेंः 'अटल भूजल योजना' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, डिजिटल रथों को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने बताया कि उप निबंधक कार्यालय में टोकन डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है जिससे जनमानस को अनावश्यक दिक्कतों से मुक्ति मिले. समस्त उप निबंधक कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के लिए कहा है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में ओटीपी आधारित व्यवस्था के माध्यम से स्टांप पत्रों की वापसी सुनिश्चित की गई. उद्योगों की सुगमता के लिए प्रशासनिक प्रतिक्रियाओं का सरलीकरण करते हुए बैंक गारंटी को जिलाधिकारियों के पक्ष में बंधक रखने की व्यवस्था शुरू की गई है.


वहीं, खेलकूद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पदक विजेताओं को सीधी भर्ती की जाएगी. मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में कुलसचिव व कुलपति के पदों का सृजन कर लिया है. आजमगढ़, अलीगढ़, बस्ती, देवीपाटन और विंध्याचल में छात्रावास का निर्माण होगा. चार ऐसे जिले हैं जहां पर स्टेडियम नहीं है. मुख्यालय स्तर पर हापुड़ भी शामिल है इसमें जल्द ही स्टेडियम बनेगा. संभल और चंदौली में अभी स्थान चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जल्द ही यहां पर भी स्टेडियम बनेगा.

पढ़ेंः दलितों, उपेक्षितों में स्वार्थी लोगों की कमी नहीं, बचकर रहें पार्टी के लोग: मायावती

मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने कहा कि मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के चयन की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है. खेलो इंडिया खेलो के अंतर्गत एक खेल प्रशिक्षण अंतर्गत नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं को सशक्तिकरण एवं महिलाओं की समानता सुनिश्चित कराने की दृष्टि से 450 सी महिला मंगल दलों के गठन सहित कुल 1,000 मंगल दलों का गठन किया गया है. इन मंगल दलों द्वारा राष्ट्रीय एवं सामुदायिक महत्व के कार्य तथा खेलकूद, स्वच्छता, वृक्षारोपण, टीकाकरण, रक्तदान, एवं नशा मुक्ति आदि का योगदान किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.