लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में टीम-11 के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पहले चरण में राजस्व प्राप्ति की संभावनाओं को आगे और मजबूत करने, प्रदेश के राजस्व को आगे बढ़ाने और प्रदेश के राजस्व को बढ़ाकर विकास की गति को गतिशील करने के मुद्दों पर चर्चा की. सीएम योगी ने राजस्व को बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयोग को निर्देश दिए हैं.
प्रवासी मजदूरों की स्थिति की हो रही गहन समीक्षा
कोरोना महामारी को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की स्थिति की गहन समीक्षा की जा रही है. दूसरे राज्यों में रह रहे श्रमिक विभिन्न माध्यमों से सरकार संपर्क कर रहे हैं. सीएम योगी ने इसकी समीक्षा करते हुए उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी श्रमिक को पैदल आने न दिया जाए.
114 ट्रेनों से आएंगे 1 लाख 20 हजार लोग
गैर राज्यों से श्रमिकों को ट्रेन के माध्यम से लाया जा रहा है. शनिवार की सुबह 11 बजे 97 ट्रेनें यूपी आ चुकी हैं. अभी 17 ट्रेन और आनी हैं. शनिवार शाम तक 114 ट्रेन आ जाएंगी. इन ट्रेनों से 1 लाख 20 हजार लोग आएंगे. अवनीश अवस्थी ने बताया कि यह बताकर खुशी है कि राज्य सरकार ने रविवार और सोमवार के लिए और 98 ट्रेनों को आने की अनुमति दी है. एक दिन में 40 से अधिक ट्रेन लाने की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशों को पत्र लिखा था. सभी राज्य श्रमिकों की सूची भेज रहे हैं. इसके साथ ही उनका मेडिकल सर्टिफिकेट भी दे रहे हैं.
अन्य प्रदेशों से अभी तक आए 1 लाख 66 हजार श्रमिक
लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से अभी तक यूपी में करीब 1 लाख 66 हजार श्रमिक आ चुके हैं. सबसे अधिक गोरखपुर और लखनऊ में 11-11 ट्रेन आई हैं. सभी को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारंटाइन के लिए भेजा जाता है. विदेशों में फंसे श्रमिक और नागरिकों को लाने की तैयारी भी कर ली गई है. इसी क्रम में आज रात शारजाह से प्रवासियों को लेकर पहली फ्लाइट आ रही है.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैर राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को रोजगार देने के लिए भी निर्देश दिये हैं. श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कम से कम 20 लाख श्रमिकों को रोजगार देने की योजना तैयार की जाए. ताकि बाहर से आने वाला कोई भी श्रमिक बेरोजगार न रहे. उन्होंने बताया कि श्रम कानून में संशोधन की आवश्यकता थी. उस पर भी सरकार ने निर्णय लिया है. नए उद्योगों और मजदूरों के हितों की सुरक्षा को लेकर वृहद कार्य योजना तैयार की जा रही है. इसके तहत आने वाले श्रमिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की व्यवस्था की जा रही है.
गारमेंट्स का एक्सपोर्टर बने प्रदेश
प्रदेश को गारमेंट्स का हब बनाने पर योगी सरकार जोर दे रही है. 'आयुष कोविड कवच ऐप' को डाउनलोड करने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसे लोग डाउनलोड भी कर रहे हैं. इसके तहत आयुर्वेद के नुस्खे लोगों को बताए जा रहे हैं. अगर लोग इनको अमल में लाएंगे तो कोरोना से बचाव में मदद मिलेगी.
तीसरे चरण में 18 करोड़ लोगों के लिए की गई राशन की व्यवस्था
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तीसरे चरण में 18 करोड़ लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की गई है. यूपी में साढ़े तीन करोड़ से अधिक राशन कार्ड हैं. उनके माध्यम से राशन वितरण किया गया है. सीएम योगी ने कोरोना से लड़ाई के लिए 52 हजार बेड बनाने के निर्देश दिए थे. प्रदेश में अब तक 53 हजार बेड तैयार कर लिए गए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को लॉकडाउन का अनुपालन के निर्देश दिए हैं.