लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को निर्देश दिए हैं कि होली त्योहार के मौके पर 17 मार्च की शाम छह बजे से 19 मार्च तक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. हरहाल में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें. इसके बाद पावर कारपोरेशन की तरफ से सभी डिवीजनों को बिजली कटौती न करने के लिए निर्देश भेज दिए हैं. यानी अब शहर और गांव के होली पर उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से पूरी तरह निजात मिलेगी.
पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह 'अखिलेश' ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन में होली के अवसर पर 17 मार्च की शाम छह बजे से 19 मार्च सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति दी जाएगी. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी डिस्कॉम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए समस्त आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर लें. यह भी निर्देशित किया गया है कि 1912 टोल फ्री नंबर पर आपूर्ति संबंधी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने कहा है कि होली पर्व पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. सभी वितरण अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
इसे भी पढ़ें-होली से पहले कोरोना की पाबंदियों में ढील, दोबारा खुल सकेंगे वाटरपार्क-स्वीमिंग पूल
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी योगी सरकार के निर्देश पर सभी डिस्कॉम के अधिकारियों को पावर कारपोरेशन की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए थे कि बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. इसका पालन भी हुआ था और प्रदेश भर में सुचारू विद्युत आपूर्ति की गई थी. इस बार भी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को उम्मीद है कि कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. सभी उपकरण दुरुस्त कर लिए गए हैं. जहां पर दिक्कत आती है तत्काल वहां पर बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराई जाएगी.