ETV Bharat / state

मदरसों में पढ़ाई से पहले होगा जन गण मन, मदरसा शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रगान किया अनिवार्य - Madrasa Education Board

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने कक्षाएं शुरू होने से पहले मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है. योगी सरकार ने कुछ दिन पहले ही मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने का ऐलान किया था. ईद की छुट्टी के बाद अब सभी मदरसे खुल गए हैं.

योगी सरकार का फैसला, मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य
योगी सरकार का फैसला, मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य
author img

By

Published : May 12, 2022, 5:14 PM IST

Updated : May 12, 2022, 6:09 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हजारों मदरसों में कक्षाएं शुरू होने से पहले अब राष्ट्रगान अनिवार्य होगा. राज्य सरकार की ओर से यह घोषणा काफी दिन पहले कर दी गई थी. गुरुवार को यह आदेश उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया. यह व्यवस्था शुक्रवार 13 मई से पूरे प्रदेश में लागू होगी. इस तरह की अनेक शिकायतें थी कि मदरसों में नियमित तौर पर राष्ट्रगान नहीं होता है जिसकी वजह से बच्चों में राष्ट्रीय भावना का विकास नहीं हो पा रहा है इसलिए राष्ट्र राज्य सरकार की ओर से या आदेश जारी कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में भी कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान होगा. उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में तो पहले से ही या व्यवस्था लागू थी मगर मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता नहीं थी. इसे लेकर सरकार को चिंता थी कि अगर बच्चों को कक्षाओं की शुरुआत में ही राष्ट्रगान नहीं सिखाया जाएगा तो उनके भीतर देश के प्रति राष्ट्रीय भावना कैसे विकसित होगी इसलिए यह निर्णय लिया गया है. इसका शासनादेश भी गुरुवार की दोपहर में जारी कर दिया गया.

गौरतलब है कि योगी सरकार ने मदरसा शिक्षा में कई बदलाव किए हैं. मदरसों में गणित, विज्ञान की पढ़ाई शुरू की गई है. कंप्यूटर की भी शिक्षा शुरू की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह संदेश दिया था कि मदरसों के छात्रों के एक हाथ में कुरान हो और दूसरे हाथ में कंप्यूटर इसलिए मदरसा शिक्षा का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है .

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हजारों मदरसों में कक्षाएं शुरू होने से पहले अब राष्ट्रगान अनिवार्य होगा. राज्य सरकार की ओर से यह घोषणा काफी दिन पहले कर दी गई थी. गुरुवार को यह आदेश उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया. यह व्यवस्था शुक्रवार 13 मई से पूरे प्रदेश में लागू होगी. इस तरह की अनेक शिकायतें थी कि मदरसों में नियमित तौर पर राष्ट्रगान नहीं होता है जिसकी वजह से बच्चों में राष्ट्रीय भावना का विकास नहीं हो पा रहा है इसलिए राष्ट्र राज्य सरकार की ओर से या आदेश जारी कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में भी कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान होगा. उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में तो पहले से ही या व्यवस्था लागू थी मगर मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता नहीं थी. इसे लेकर सरकार को चिंता थी कि अगर बच्चों को कक्षाओं की शुरुआत में ही राष्ट्रगान नहीं सिखाया जाएगा तो उनके भीतर देश के प्रति राष्ट्रीय भावना कैसे विकसित होगी इसलिए यह निर्णय लिया गया है. इसका शासनादेश भी गुरुवार की दोपहर में जारी कर दिया गया.

गौरतलब है कि योगी सरकार ने मदरसा शिक्षा में कई बदलाव किए हैं. मदरसों में गणित, विज्ञान की पढ़ाई शुरू की गई है. कंप्यूटर की भी शिक्षा शुरू की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह संदेश दिया था कि मदरसों के छात्रों के एक हाथ में कुरान हो और दूसरे हाथ में कंप्यूटर इसलिए मदरसा शिक्षा का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है .

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 12, 2022, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.