ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में बनीं 28 नई नगर पंचायतें, देखें लिस्ट

योगी सरकार ने प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतें बनाने का फैसला किया है. नौ नगर पालिका परिषदों और 12 नगर पंचायतों के सीमा का विस्तार भी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इन प्रस्तावों को मंजूरी दी.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 9:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतों का गठन किया गया है. इसके साथ ही 12 नगर पंचायत और 9 नगरपालिका क्षेत्रों के सीमा विस्तार में भी बढ़ोतरी की गई है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि "नगर विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं. बढ़ते शहरीकरण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए कैबिनेट की बैठक में 28 नई नगर पंचायतों को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा 12 नगर पंचायतों की सीमा में विस्तार को मंजूरी दी गई है." उन्होनें बताया है कि राज्य के दो प्रमुख नगरों गोरखपुर और वाराणसी के सीमा में भी विस्तार प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है."

नगरीय निकायों में बढ़ेंगी शहरी सुविधाएं
मंत्री ने बताया कि "नगरीय निकायों के नजदीक वाले गांवों और अन्य राजस्व ग्रामों में शहरीकरण की प्रक्रिया और उनमें हो रहे अनियोजित विकास को नियोजित करने तथा अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर करने के लिए नई नगर पंचायत का गठन किया गया है. इसके साथ ही नगरीय निकायों के सीमा का विस्तार करके वहां भी शहरी सुविधाएं बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है. वर्तमान में प्रदेश में 518 नगर पंचायत, 200 नगर पालिका परिषद एवं 17 नगर निगमों को मिलाकर कुल नगरीय निकायों की संख्या 735 हो गई है."

इन 9 नगर पालिका का सीमा विस्तार
चित्रकूट, कन्नौज, भदोही, जायस (अमेठी), पुखरायां (कानपुर देहात), बहराइच, नवाबगंज,
गौराबरहज (देवरिया), मारहरा (एटा)

इन 12 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार
गोला बाजार (गोरखपुर), बबेरू (बांदा), नरौनी (बांदा), तिंदवारी (बांदा), कुलपहाड़ (महोबा), हरगांव (सीतापुर), ओबरा (सोनभद्र) चोपन (सोनभद्र), हर्रैया (बस्ती), परशदेपुर (रायबरेली), रामपुरा (जालौन), औरास (उन्नाव)

इन 28 नई नगर पंचायतों का गठन
कंचैसी (कानपुर देहात), असोथर (फतेहपुर), रामसनेही घाट (बाराबंकी), ढकवां (प्रतापगढ़), चरवा (कौशाम्बी), रामगंज (प्रतापगढ़), मह्मूदपूरमाफी (मुरादाबाद), सूजाबाद (वाराणसी), सैदनगली (अमरोहा), जवां सिकंदरपुर (अलीगढ़), गभाना (अलीगढ़), टप्पल (अलीगढ़), मऊ (चित्रकूट), बरौली (अलीगढ़), राजे सुल्तानपुर (अम्बेडकर नगर), जहांगीरगंज (अम्बेडकर नगर), कैसरगंज (बहराइच), रटौल (बागपत), रतसड़ कलां (बलिया), कप्तानगंज (बस्ती), मुंडेरवा (बस्ती) , गणेशपुर (बस्ती), नगरबजार (बस्ती), कलान (शाहजहांपुर), खिरौनी (अयोध्या), अचलगंज (उन्नाव), कुमारगंज (अयोध्या) व चैक (महाराजगंज)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतों का गठन किया गया है. इसके साथ ही 12 नगर पंचायत और 9 नगरपालिका क्षेत्रों के सीमा विस्तार में भी बढ़ोतरी की गई है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि "नगर विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं. बढ़ते शहरीकरण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए कैबिनेट की बैठक में 28 नई नगर पंचायतों को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा 12 नगर पंचायतों की सीमा में विस्तार को मंजूरी दी गई है." उन्होनें बताया है कि राज्य के दो प्रमुख नगरों गोरखपुर और वाराणसी के सीमा में भी विस्तार प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है."

नगरीय निकायों में बढ़ेंगी शहरी सुविधाएं
मंत्री ने बताया कि "नगरीय निकायों के नजदीक वाले गांवों और अन्य राजस्व ग्रामों में शहरीकरण की प्रक्रिया और उनमें हो रहे अनियोजित विकास को नियोजित करने तथा अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर करने के लिए नई नगर पंचायत का गठन किया गया है. इसके साथ ही नगरीय निकायों के सीमा का विस्तार करके वहां भी शहरी सुविधाएं बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है. वर्तमान में प्रदेश में 518 नगर पंचायत, 200 नगर पालिका परिषद एवं 17 नगर निगमों को मिलाकर कुल नगरीय निकायों की संख्या 735 हो गई है."

इन 9 नगर पालिका का सीमा विस्तार
चित्रकूट, कन्नौज, भदोही, जायस (अमेठी), पुखरायां (कानपुर देहात), बहराइच, नवाबगंज,
गौराबरहज (देवरिया), मारहरा (एटा)

इन 12 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार
गोला बाजार (गोरखपुर), बबेरू (बांदा), नरौनी (बांदा), तिंदवारी (बांदा), कुलपहाड़ (महोबा), हरगांव (सीतापुर), ओबरा (सोनभद्र) चोपन (सोनभद्र), हर्रैया (बस्ती), परशदेपुर (रायबरेली), रामपुरा (जालौन), औरास (उन्नाव)

इन 28 नई नगर पंचायतों का गठन
कंचैसी (कानपुर देहात), असोथर (फतेहपुर), रामसनेही घाट (बाराबंकी), ढकवां (प्रतापगढ़), चरवा (कौशाम्बी), रामगंज (प्रतापगढ़), मह्मूदपूरमाफी (मुरादाबाद), सूजाबाद (वाराणसी), सैदनगली (अमरोहा), जवां सिकंदरपुर (अलीगढ़), गभाना (अलीगढ़), टप्पल (अलीगढ़), मऊ (चित्रकूट), बरौली (अलीगढ़), राजे सुल्तानपुर (अम्बेडकर नगर), जहांगीरगंज (अम्बेडकर नगर), कैसरगंज (बहराइच), रटौल (बागपत), रतसड़ कलां (बलिया), कप्तानगंज (बस्ती), मुंडेरवा (बस्ती) , गणेशपुर (बस्ती), नगरबजार (बस्ती), कलान (शाहजहांपुर), खिरौनी (अयोध्या), अचलगंज (उन्नाव), कुमारगंज (अयोध्या) व चैक (महाराजगंज)

Last Updated : Dec 21, 2020, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.