लखनऊ: सीएम योगी ने यूपी बजट में महिलाओं को खास सौगात दी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (suresh khanna up minister) ने विधानसभा में बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों के समस्त 1535 थानों पर महिला बीट आरक्षी बनाए जाएंगे. इसके लिए "महिला हेल्प डेस्क" की स्थापना की गयी है. सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर आगरा वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने हेतु 523 करोड़ 34 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
टॉपर SC-ST छात्राओं को दिया जाएगा लैपटाप
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं के आवाहन में यू.पी.एस.ई.ई. 2018 की 100 टॉपर छात्राओं को लैपटॉप और 100 टॉपर एससी/एसटी छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया गया.
जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क होगी स्थापना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है. महिला सामर्थ्य योजना हेतु 72 करोड़ 50 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है.
लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में बनेंगा महिला बीट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के जनपदों में 2,740 महिला पुलिस कार्मिकों को 10,370 महिला बीटों का आवंटन किया गया. महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु 03 महिला पीएसी बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं का गठन किया जा रहा है.
जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क होगी स्थापना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है. महिला सामर्थ्य योजना हेतु 72 करोड़ 50 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है.
1.67 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने वाला पहला प्रदेश बना यूपी
यूपी के बजट में वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के अन्तर्गत प्रदेश की 1.67 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने वाला उत्तर प्रदेश, देश का पहला प्रदेश बना है.
'महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण' और 'कौशल विकास' के लिए 20 करोड़ रु. प्रस्तावित
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सुरेश खन्ना ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के अन्तर्गत 'महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण' और 'कौशल विकास' के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिल रहा 1500 रुपये प्रतिमाह
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेहतर कार्य प्रदर्शन करने के उद्देश्य से सितम्बर 2021 से 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप