ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: यूपी में वर्क फ्रॉम होम लागू

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:31 PM IST

कोरोना के चलते योगी सरकार ने प्रदेश भर में विभागाध्यक्षों को रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी का कहना है कि एक साथ 50 फीसदी कर्मचारी ही संस्थान में उपस्थित रहेंगे, बाकी घर से काम करेंगे.

cm yogi news updates
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश पर ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि वह अपने यहां एक समय में 50 फीसदी कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर बुलाएं. शेष 50 फीसदी कर्मचारियों को घर पर रहने दें और आवश्यकता पड़ने पर ही उन्हें बुलाया जाए.

सीएम योगी ने आदेश जारी किया है कि सभी विभागाध्यक्ष इस प्रकार की व्यवस्था करें कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में समूह ख, ग तथा घ के 50% कार्मिक की उपस्थिति सुनिश्चित हो. साथ ही शेष 50% घर से ही कार्य करेंगे. इसके लिए विभागाध्यक्षों के स्तर से रोस्टर तय किया जाएगा. ऐसे सभी कर्मचारी अल्टरनेट सप्ताह में कार्यालय आएं, लेकिन इससे शासकीय कार्य में विशेष रूप से बजट के कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो.

प्रथम सप्ताह में कार्यालय आने वाले कर्मियों का चिह्निकरण करते समय घर से दूरी एवं कार्यालय आने में उपयोग किए जाने वाले स्वयं के साधनों का भी ध्यान रखा जाएगा. कार्यालय आने वाले कर्मियों के लिए भी समय का आवंटन तीन पालियों में किया जाए. 9 बजे से शाम 5 बजे तक. दूसरी पाली का समय 10 बजे से शाम 6 बजे तक और तीसरे पॉली के कर्मियों को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक बुलाया जाएगा.

रोस्टर के अनुसार घर से कार्य संपादित कर रहे कार्मिक इस अवधि में अपने मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर घर पर रुके कर्मियों को कार्यालय बुलाया जाएगा. अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों, निगमों सभी के लिए भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी.

यह दिशा निर्देश उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी, जो कोरोना वायरस की रोकथाम में प्रत्यक्ष भूमिका अदा करने जैसी आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और 4 अप्रैल 2020 तक लागू रहेंगे. इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः सचिवालय में टूट रहा कोरोना का सुरक्षा चक्र, हाथ धोने की व्यवस्था हुई फेल

लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश पर ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि वह अपने यहां एक समय में 50 फीसदी कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर बुलाएं. शेष 50 फीसदी कर्मचारियों को घर पर रहने दें और आवश्यकता पड़ने पर ही उन्हें बुलाया जाए.

सीएम योगी ने आदेश जारी किया है कि सभी विभागाध्यक्ष इस प्रकार की व्यवस्था करें कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में समूह ख, ग तथा घ के 50% कार्मिक की उपस्थिति सुनिश्चित हो. साथ ही शेष 50% घर से ही कार्य करेंगे. इसके लिए विभागाध्यक्षों के स्तर से रोस्टर तय किया जाएगा. ऐसे सभी कर्मचारी अल्टरनेट सप्ताह में कार्यालय आएं, लेकिन इससे शासकीय कार्य में विशेष रूप से बजट के कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो.

प्रथम सप्ताह में कार्यालय आने वाले कर्मियों का चिह्निकरण करते समय घर से दूरी एवं कार्यालय आने में उपयोग किए जाने वाले स्वयं के साधनों का भी ध्यान रखा जाएगा. कार्यालय आने वाले कर्मियों के लिए भी समय का आवंटन तीन पालियों में किया जाए. 9 बजे से शाम 5 बजे तक. दूसरी पाली का समय 10 बजे से शाम 6 बजे तक और तीसरे पॉली के कर्मियों को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक बुलाया जाएगा.

रोस्टर के अनुसार घर से कार्य संपादित कर रहे कार्मिक इस अवधि में अपने मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर घर पर रुके कर्मियों को कार्यालय बुलाया जाएगा. अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों, निगमों सभी के लिए भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी.

यह दिशा निर्देश उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी, जो कोरोना वायरस की रोकथाम में प्रत्यक्ष भूमिका अदा करने जैसी आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और 4 अप्रैल 2020 तक लागू रहेंगे. इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः सचिवालय में टूट रहा कोरोना का सुरक्षा चक्र, हाथ धोने की व्यवस्था हुई फेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.