लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का आना शुरू हो गया है. सीएम योगी ने इन लोगों को जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मजदूरों को लेकर एक ट्रेन आज नासिक से आई है. दो और ट्रेन प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को लेकर गुजरात से पहुंचने वाली है.
प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रशासन बड़ा सतर्क दिख रहा है. राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी कामगार व श्रमिकों के आगमन को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि 12 से 15 लाख क्षमता के शेल्टर होम और क्वारंटाइन सेंटर तैयार किए जाएं. वहीं इन क्वारंटाइन सेंटरों का काम अंतिम चरणों में है.
मुख्यमंत्री ने डीएम, एसएसपी और सीएमओ को स्वयं ही क्वारंटाइन सेंटर, शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए कहा है. राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक सीएम ने कृषि उत्पादन आयुक्त एपीसी की कमेटी को प्रवासी कामगारों श्रमिकों की स्केलिंग करने 15 लाख लोगों की नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था तत्काल करने को कहा है.
सीएम योगी ने प्रवासी मजदूरों के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं. इससे प्रवासी श्रमिकों को शुद्ध और ताजे भोजन की व्यवस्था होगी.
प्रवक्ता ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में हेल्थ चेकअप के बाद प्रवासी मजदूर अगर स्वस्थ हैं तो खाद्य सामग्री और भरण पोषण भत्ता उपलब्ध कराकर उन्हें उनके घर होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा. इस बीच किसी श्रमिक में अस्वस्थता के लक्षण मिले तो उसका इलाज होगा. अगर वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसकी आइसोलेशन वार्ड में व्यवस्था कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः पुष्प वर्षा कर वायुसेना के जवानों ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान