ETV Bharat / state

कोरोना से जंग के लिये योगी सरकार ने 2 अरब 23 करोड़ रुपये की धनराशि की आवंटित

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:29 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप और भयावह स्थिति के बीच राज्य सरकार ने दो अरब 25 करोड़ की बड़ी धनराशि प्रदेश के सभी 75 जिलों को आवंटित की है.

कोरोना से जंग के लिये योगी सरकार ने 2 अरब 23 करोड़ रुपये की धनराशि की आवंटित
कोरोना से जंग के लिये योगी सरकार ने 2 अरब 23 करोड़ रुपये की धनराशि की आवंटित

लखनऊः यूपी में कोरोना वायरस के प्रकोप और भयावह स्थिति के बीच राज्य सरकार ने दो अरब 25 करोड़ की बड़ी धनराशि प्रदेश के सभी 75 जिलों को आवंटित की है. कोरोना से जंग के लिए जिला स्तर पर मेडिकल इक्विपमेंट्स और जरूरी संसाधन मरीजों को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सरकार ने ये धनराशि आवंटित की है.

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने जारी किया आदेश

अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने राज्य आपदा मोचक निधि से ये बड़ी धनराशि स्वीकृत की है. सभी 75 जिलों को ये धनराशि आवंटित करते हुए कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराने को लेकर इस धनराशि का इस्तेमाल किया जायेगा. जारी शासनादेश में कहा गया है कि दवाएं, पीपीई किट, एन 95 मास्क, होम मेडिकल किट, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी इस धनराशि से की जायेगी.

इलाज के लिये जरूरी दवायें और अन्य संसाधन की होगी खरीदारी

इसके अलावा कोविड-19 किट स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित दरों पर निजी लैब में टेस्टिंग सहित सर्विलांस और स्क्रीनिंग ऑपरेशन एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग अनुमन्य गतिविधियों में वाहन किराए पर लेना सम्मिलित होगा. जिससे सर्विलांस सैम्पलिंग एवं आरआरटी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहें.

इसके अलावा इसी धनराशि से स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग के जारी निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट ऑपरेशन के लिए भी धनराशि का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके साथ ही सर्विलांस एवं स्क्रीनिंग कार्य के लिए डाटा एंट्री जैसी आवश्यक सेवाएं आउटसोर्सिंग पर होंगी.

लखनऊः यूपी में कोरोना वायरस के प्रकोप और भयावह स्थिति के बीच राज्य सरकार ने दो अरब 25 करोड़ की बड़ी धनराशि प्रदेश के सभी 75 जिलों को आवंटित की है. कोरोना से जंग के लिए जिला स्तर पर मेडिकल इक्विपमेंट्स और जरूरी संसाधन मरीजों को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सरकार ने ये धनराशि आवंटित की है.

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने जारी किया आदेश

अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने राज्य आपदा मोचक निधि से ये बड़ी धनराशि स्वीकृत की है. सभी 75 जिलों को ये धनराशि आवंटित करते हुए कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराने को लेकर इस धनराशि का इस्तेमाल किया जायेगा. जारी शासनादेश में कहा गया है कि दवाएं, पीपीई किट, एन 95 मास्क, होम मेडिकल किट, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी इस धनराशि से की जायेगी.

इलाज के लिये जरूरी दवायें और अन्य संसाधन की होगी खरीदारी

इसके अलावा कोविड-19 किट स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित दरों पर निजी लैब में टेस्टिंग सहित सर्विलांस और स्क्रीनिंग ऑपरेशन एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग अनुमन्य गतिविधियों में वाहन किराए पर लेना सम्मिलित होगा. जिससे सर्विलांस सैम्पलिंग एवं आरआरटी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहें.

इसके अलावा इसी धनराशि से स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग के जारी निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट ऑपरेशन के लिए भी धनराशि का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके साथ ही सर्विलांस एवं स्क्रीनिंग कार्य के लिए डाटा एंट्री जैसी आवश्यक सेवाएं आउटसोर्सिंग पर होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.