लखनऊ: योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. कर्मचारियों को मिलने वाले छह प्रकार के भत्ते बंद कर दिए हैं. गुरुवार को शासनादेश जारी कर यूपी सरकार ने छह भत्तों को बंद कर दिया है. इसमें द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता, कंप्यूटर संचालन हेतु प्रोत्साहन भत्ता, स्नातकोत्तर भत्ता, कैश हैंडलिंग भत्ता, परियोजना भत्ता (सिंचाई विभाग), स्वैच्छिक परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता शामिल हैं.
योगी सरकार ने शासनादेश जारी कर बताया है कि यहां से प्रकार के भत्ते बंद कर दिए गए हैं. अब भविष्य में इस प्रकार के भत्ते कर्मचारियों को नहीं मिलेंगे. गत मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी. गुरुवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है.