लखनऊः 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल के लिए ताजपोशी होगी. इसके लिए बीजेपी विधायक दल की आज शाम 4 बजे लोकभवन में बैठक होगी. बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक होगी. सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सभी 255 विधायक यहां मौजूद होंगे.
शपथ ग्रहण से पहले होने वाली विधायक मंडल की बैठक में बनने जा रही प्रदेश सरकार की रुपरेखा तय होगी. इसके साथ ही गुरुवार को दोपहर के दौरान संगठन की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी कोर कमेटी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में न केवल विधायक दल के नेता, बल्कि मंत्रिमंडल गठन और एमएलसी चुनाव को लेकर बातचीत होगी. वहीं बताया गया है कि इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के तमाम आला पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
वहीं विधायक दल की बैठक से पहले बुधवार को बीजेपी संगठन की बैठक होगी. बीजेपी राज्य मुख्यालय में अमित शाह संगठन की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में नई सरकार के गठन और एमएलसी चुनावों पर भी चर्चा करेंगे. यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह आज दिल्ली से लखनऊ आएंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी आज लखनऊ आएंगे.
इसे भी पढ़ें- यूपी के 50 मंत्रियों के नाम दिल्ली में किये गए फाइनल, शपथ ग्रहण समारोह में औपचारिक घोषणा
बताया गया है कि अमित शाह आज दोपहर लखनऊ आएंगे और उनके साथ सह प्रभारी रघुवर दास भी होंगे. शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इतना ही नहीं इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नाम भी तय होने हैं. अमित शाह ये तय करने में अहम भूमिका को निभाएंगे. बीजेपी का करीब 50 सदस्यीय मंत्रिमंडल 25 मार्च को शपथ लेगा. जिसमें कई नाम चौंकाने वाले होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप