देहरादून: परेड ग्राउंड में आज उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके 8 मंत्रियों ने पीएम मोदी सहित तमाम प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के समक्ष शपथ ली. धामी मंत्रिमंडल में सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा और चंदनराम दास को शामिल किया गया है. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलग ही क्रेज देखने को मिला.
शपथ ग्रहण समारोह में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज देखने लायक था. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर परेड ग्राउंड में मौजूद जनसैलाब का जोश देखने लायक था. वहीं, इसके अलावा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधु संतों की ओर हाथ जोड़कर संतों का अभिनंदन किया. तो दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ अपने मुख्य मंच से उतरकर साधु संतों के साथ हो लिए.
इस दौरान माहौल कुछ अलग ही रहा. यूपी के सीएम योगी को अपने बीच पाकर साधु संतों में गजब का उत्साह देखने को मिला. वहीं जब योगी आदित्यनाथ मंच से उतरने लगे तो योगी योगी के नारों से माहौल जोशीला हो गया. वहीं, इस दौरान भीड़ ने बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में होगा इकाना स्टेडियम
युवाओं में दिखी खुशीः देहरादून के परेड मैदान में मुख्यमंत्री शपथ समारोह में पहुंचने वाले लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए न सिर्फ खुशी का इजहार किया, बल्कि पहाड़ के पलायन मुद्दे से लेकर राज्य को विकास की ओर ले जाने की अपील दोबारा सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार से की. उत्तराखंड की राजनीति में युवा व कर्मठ नेतृत्व के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता को लेकर कोटद्वार निवासी मनोज जखमोला में गजब का उत्साह देखने को मिला.
मुख्यमंत्री के शपथ कार्यक्रम में पहुंचे मनोज ने अपने शरीर में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी के नाम को अपने शरीर पर दिखा कर अपनी खुशी का इजहार किया. मनोज हर बार इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में भाजपा के अलग-अलग रूप लेकर सामने आते रहे हैं.
यतीश्वरानंद के समर्थकों ने मनाई दिवालीः पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उनके करीबी दोस्त स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थकों ने हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर दिवाली मनाई. धामी के शपथ लेते ही हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर समर्थकों ने आतिशबाजी की और पुष्कर सिंह धामी के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अब प्रदेश विकास के पथ पर पूरे 5 साल चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप