ETV Bharat / state

बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य ने लगाया आरोप, 'मेरे चाचा जबरन पिताजी को सपा में शामिल कराने लखनऊ ले गए' - यूपी चुनाव न्यूज

उधर, भाजपा से जाने वाले विधायकों में औरैया के बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि शाक्य की बेटी रिया शाक्य का आरोप है कि उनके पिता सुबह से लापता हैं. बेटी रिया ने आरोप लगाया कि उनके पिता का अपहरण कर लिया गया है. उसने अपने चाचा देवेंद्र शाक्य पर अपहरण का आरोप लगाया है.

etv bharat
UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, Chunavi Chaupal 2022, Banarasi Didi
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 6:30 AM IST

औरैया : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही भारतीय जनता पार्टी में सियासी उठापटक तेज हो गई है. योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट से इस्तीफा देने व सपा का दामन थामने के बाद उनके समर्थकों ने भी भाजपा से इस्तीफा देना शुरू कर दिया. इसी बीच औरैया के बिधूना विधायक विनय शाक्य के भी पार्टी छोड़ने की अटकले सामने आईं. हालांकि उनकी बेटी रिया शाक्य ने अपने चाचा पर पिता के अपहरण का आरोप लगाकर सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया.

रिया ने आरोप लगाया कि उनके पिता सुबह से लापता हैं, उनका अपहरण कर लिया गया है. उसने अपने चाचा देवेंद्र शाक्य पर अपहरण का आरोप लगाया है. रिया लखनऊ आ रही हैं. वहीं, देवेंद्र शाक्य का कहना है कि वह उनके भाई विनय अपनी मर्जी से उनके साथ लखनऊ आए हैं, उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी किसी बड़े भाजपा नेता के दबाव में यह आरोप लगा रही है. इसी बीच रिया ने एक वीडियो जारी कर पिता को बरामद करने की गुहार भी लगाई है.

बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य ने लगाया आरोप,

वीडियो में यह कहा रिया ने...

मैं रिया शाक्य, पुत्री वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री विनय शाक्य. मैं इस वीडियो के माध्यम से आप सभी बिधूना वासियों को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहती हूं. आप सबको ज्ञात होगा कि मेरे पिताजी को कुछ साल पहले लकवा मार दिया था जिसके बाद से वो चलने फिरने में असमर्थ हैं.

उनके बीमारी का फायदा उठाकर मेरे चाचा देवेश शाक्य ने उस वक़्त से ही उनके नाम पर अपनी व्यक्तिगत राजनीति की है और जनता का शोषण किया है. आज उन्होंने हद पार करते हुए जबरन मेरे पिताजी को घर से उठाकर सपा में शामिल करने के लिए लखनऊ ले गए हैं. मैं उनकी पुत्री होने के नाते आपलाेगो को बताना चाहती हूं कि हम भाजपाई है और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.

जानकारी देते एसपी.

उस दौर में जब किसी ने हमारी मदद नहीं की तो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारी मदद की और पिताजी का इलाज कराया. आज चंद लोग हमारे समाज के नेता बनने के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं और फिर से वही गुंडई पर आ गए हैं. ये लोग मेरा भी अपहरण करने का प्रयास कर रहे हैं.

मैं प्रशासन और पार्टी नेतृत्व को बताना चाहती हूं कि मैं अपने पिताजी की उत्तराधिकारी हूं और हमलोग पूर्णतः भाजपाई हैं. अभी इनकी सरकार बनी नहीं है तब ये इतनी गुंडागर्दी करने लगे हैं. आप सोचिए जब इनकी सरकार आएगी तो क्या होगा. इनका गुंडाराज कभी नहीं आने देंगे और चुनाव में सबक सिखाएंगे. विधायक विनय शाक्य की बेटी का अपने चाचा पर आरोप उनके पिता को जबरन सपा शामिल कराने के लिए घर से उठाकर ले गए. हालांकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.

इस मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिधूना विधानसभा सीट से विधायक विनय शाक्य की पुत्री रिया शाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें विधायक की पुत्री ने अपने ही चाचा और दादी के ऊपर पिता को बिना बताए ले जानी की बात कही गई थी. इसके बाद उन्होंने स्वयं विधायक, उनकी मां और उनके सरकारी गनर से बात की. वे बिल्कुल स्वस्थ हैं. अपने भाई और मां के साथ इटावा में मौजूद हैं. उनके पास सीओ रैंक का अधिकारी मौजूद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही भारतीय जनता पार्टी में सियासी उठापटक तेज हो गई है. योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट से इस्तीफा देने व सपा का दामन थामने के बाद उनके समर्थकों ने भी भाजपा से इस्तीफा देना शुरू कर दिया. इसी बीच औरैया के बिधूना विधायक विनय शाक्य के भी पार्टी छोड़ने की अटकले सामने आईं. हालांकि उनकी बेटी रिया शाक्य ने अपने चाचा पर पिता के अपहरण का आरोप लगाकर सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया.

रिया ने आरोप लगाया कि उनके पिता सुबह से लापता हैं, उनका अपहरण कर लिया गया है. उसने अपने चाचा देवेंद्र शाक्य पर अपहरण का आरोप लगाया है. रिया लखनऊ आ रही हैं. वहीं, देवेंद्र शाक्य का कहना है कि वह उनके भाई विनय अपनी मर्जी से उनके साथ लखनऊ आए हैं, उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी किसी बड़े भाजपा नेता के दबाव में यह आरोप लगा रही है. इसी बीच रिया ने एक वीडियो जारी कर पिता को बरामद करने की गुहार भी लगाई है.

बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य ने लगाया आरोप,

वीडियो में यह कहा रिया ने...

मैं रिया शाक्य, पुत्री वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री विनय शाक्य. मैं इस वीडियो के माध्यम से आप सभी बिधूना वासियों को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहती हूं. आप सबको ज्ञात होगा कि मेरे पिताजी को कुछ साल पहले लकवा मार दिया था जिसके बाद से वो चलने फिरने में असमर्थ हैं.

उनके बीमारी का फायदा उठाकर मेरे चाचा देवेश शाक्य ने उस वक़्त से ही उनके नाम पर अपनी व्यक्तिगत राजनीति की है और जनता का शोषण किया है. आज उन्होंने हद पार करते हुए जबरन मेरे पिताजी को घर से उठाकर सपा में शामिल करने के लिए लखनऊ ले गए हैं. मैं उनकी पुत्री होने के नाते आपलाेगो को बताना चाहती हूं कि हम भाजपाई है और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.

जानकारी देते एसपी.

उस दौर में जब किसी ने हमारी मदद नहीं की तो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारी मदद की और पिताजी का इलाज कराया. आज चंद लोग हमारे समाज के नेता बनने के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं और फिर से वही गुंडई पर आ गए हैं. ये लोग मेरा भी अपहरण करने का प्रयास कर रहे हैं.

मैं प्रशासन और पार्टी नेतृत्व को बताना चाहती हूं कि मैं अपने पिताजी की उत्तराधिकारी हूं और हमलोग पूर्णतः भाजपाई हैं. अभी इनकी सरकार बनी नहीं है तब ये इतनी गुंडागर्दी करने लगे हैं. आप सोचिए जब इनकी सरकार आएगी तो क्या होगा. इनका गुंडाराज कभी नहीं आने देंगे और चुनाव में सबक सिखाएंगे. विधायक विनय शाक्य की बेटी का अपने चाचा पर आरोप उनके पिता को जबरन सपा शामिल कराने के लिए घर से उठाकर ले गए. हालांकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.

इस मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बिधूना विधानसभा सीट से विधायक विनय शाक्य की पुत्री रिया शाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें विधायक की पुत्री ने अपने ही चाचा और दादी के ऊपर पिता को बिना बताए ले जानी की बात कही गई थी. इसके बाद उन्होंने स्वयं विधायक, उनकी मां और उनके सरकारी गनर से बात की. वे बिल्कुल स्वस्थ हैं. अपने भाई और मां के साथ इटावा में मौजूद हैं. उनके पास सीओ रैंक का अधिकारी मौजूद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 12, 2022, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.