ETV Bharat / state

अभी समय है आवाज सुन लो, वरना 100 शाहीन बाग और बन जाएंगे: योगेंद्र यादव - protest in delhi

दिल्ली के तुर्कमान गेट पर CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं का साथ देने योगेंद्र यादव पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सैकड़ों शाहीन बाग है.

शाहीन बाग पहुंचे योगेंद्र यादव.
शाहीन बाग पहुंचे योगेंद्र यादव.
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 8:31 AM IST

नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ बीते कई दिनों से तुर्कमान गेट पर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पहुंचे. इससे पहले पूर्व IAS हर्ष मंदर ने भी तुर्कमान गेट आकर धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया था. महिलाओं को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश मे सैकड़ों शाहीन बाग है. दिल्ली में ही 10 जगहों पर शाहिन बाग है.

शाहीन बाग पहुंचे योगेंद्र यादव.

'100 शाहीन बाग बन गए'
उन्होंने कहा कि ओखला के शाहीन बाग के बारे में वो सोंचते थे कि इसे दबा देंगे, बदनाम कर देंगे, ये मामला खत्म हो जाएगा, लेकिन एक शाहीन बाग को दबाने के चक्कर मे 100 शाहीन बाग और बन गए. योगेंद्र यादव ने कहा कि में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि अभी आवाज सुन लीजिए मामला सस्ते में निपट जाएगा. आपको और देश को ज्यादा कीमत अदा नहीं करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे महिलाएं धरने पर है और वो CAA के बारे में कह रही है कि ये नामंजूर है.

योगेंद्र यादव ने उदाहरण देकर CAA को समझाया और कहा कि ये नागरिकों में फर्क करने और किसी को मालिक और किसी को किराएदार बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि जिस-जिस के पूर्वज इस देश की मिट्टी में दफन है वो सब मकान मालिक है किरायेदार नहीं है.

नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ बीते कई दिनों से तुर्कमान गेट पर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पहुंचे. इससे पहले पूर्व IAS हर्ष मंदर ने भी तुर्कमान गेट आकर धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया था. महिलाओं को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश मे सैकड़ों शाहीन बाग है. दिल्ली में ही 10 जगहों पर शाहिन बाग है.

शाहीन बाग पहुंचे योगेंद्र यादव.

'100 शाहीन बाग बन गए'
उन्होंने कहा कि ओखला के शाहीन बाग के बारे में वो सोंचते थे कि इसे दबा देंगे, बदनाम कर देंगे, ये मामला खत्म हो जाएगा, लेकिन एक शाहीन बाग को दबाने के चक्कर मे 100 शाहीन बाग और बन गए. योगेंद्र यादव ने कहा कि में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कहना चाहता हूं कि अभी आवाज सुन लीजिए मामला सस्ते में निपट जाएगा. आपको और देश को ज्यादा कीमत अदा नहीं करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे महिलाएं धरने पर है और वो CAA के बारे में कह रही है कि ये नामंजूर है.

योगेंद्र यादव ने उदाहरण देकर CAA को समझाया और कहा कि ये नागरिकों में फर्क करने और किसी को मालिक और किसी को किराएदार बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि जिस-जिस के पूर्वज इस देश की मिट्टी में दफन है वो सब मकान मालिक है किरायेदार नहीं है.

Intro:
CAA और NRC के खिलाफ बीते कई दिनों से तुर्कमान गेट पर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे आज स्वराज अभियान के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पहुंचे। इससे पहले पूर्व IAS हर्ष मंदर ने भी तुर्कमान गेट आकर धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया था।
Body:अभी समय है आवाज़ सुनलो,वरना 100 शाहीन बाग़ और खड़े होजाएंगे:योगेन्द्र यादव

नई दिल्ली
CAA और NRC के खिलाफ बीते कई दिनों से तुर्कमान गेट पर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे आज स्वराज अभियान के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पहुंचे। इससे पहले पूर्व IAS हर्ष मंदर ने भी तुर्कमान गेट आकर धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया था।
महिलाओं को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश मे सैकड़ों शाहीन बाग़ है दिल्ली में नही 10 जगहों पर शाहिन बाग़ है में पटना और कलकत्ता होकर आया हूँ
उन्होंने कहा कि ओखला के शाहीन बाग़ के बारे में वो सोंचते थे कि इसे दबा देंगे,बदनाम करदेंगे ये मामला खत्म हो जाएगा लेकिन एक शाहीन बाग़ को दबाने के चक्कर मे 100 शाहीन बाग़ और बन गए।
योगेंद्र यादव ने कहा कि में प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री से कहना चाहता हूं अभी भी आवाज़ सुन लीजिए मामला सस्ते में निपट जाएगा आप को और देश को ज़्यादा कीमत अदा नही करनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पूरे देश मे महिलाएं धरने पर है और वो CAA के बारे में कह रही है कि ये नामंज़ूर है।
योगेंद्र यादव ने उदाहरण देकर नही CAA को समझाया और कहा कि ये नागरिकों में फर्क करने और किसी को मालिक और किसी को किराएदार बनाने के लिए है।
उन्होंने कहा कि जिस जिस के पूर्वज इस देश की मिट्टी में दफन है वो सब मकान मालिक है किरायेदार नही है।Conclusion:Visuals
Photos

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.