ETV Bharat / state

लखनऊ: कोविड-19 से बचाव के लिए कैदियों को दिया जा रहा योग प्रशिक्षण

author img

By

Published : May 4, 2020, 2:03 PM IST

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए डीजी जेल के निर्देश पर सभी 71 जेलों में बंद कैदियों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग का मकसद कैदियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और कोरोना संकट से बचाना है.

योग प्रशिक्षण
जेलों में कोरोना से बचाव के लिए कैदियों से कराया जा रहा योगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 71 जेलों में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं. कैदियों को शारीरिक रूप से मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए सभी 71 जेलों में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है.

लॉकडाउन के दौरान जेलों में बंद कैदी अपने परिजनों से मिल नहीं पा रहे हैं, जिसको लेकर उनके अवसाद को कम करने के लिए यह पहल की गई है. वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन योगा करने से कैदियों की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी, जो कोरोना संकट के दौरान आवश्यक है.

योग प्रशिक्षण
कैदियों को कराया जा रहा योगा.
कैदियों को कराया जा रहा है योग प्रशिक्षण डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुछ जेलों में कैदियों को योगा कराया जाता था लेकिन कोरोना महामारी के दौरान कैदियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए और उन्हें करोना के खिलाफ मजबूत बनाने के उद्देश्य डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देशों के तहत सभी जेलों में योगा प्रशिक्षण शुरू किया गया है.

इस प्रशिक्षण के तहत रोज सुबह उत्तर प्रदेश के सभी जेलों में प्रशिक्षक कैदियों को योगा की ट्रेनिंग दे रहे हैं. प्रशिक्षण देने वाला भी जेल में बंद कैदी होता है, जिसे पहले ट्रेनिंग दी जाती है और फिर बाद में वह कैदियों को योग कराता है.

सैनिटाइजर टनल का निर्माण
कोरोना वायरस से कैदियों को बचाने के लिए जेल मुख्यालय लगातार प्रयास कर रहा है. पहले ही जहां जेलों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सैनिटाइज करने और बॉडी चेकअप की व्यवस्था की गई है. वहीं जेल मुख्यालय ने इस कोरोना संकट के दौरान जेल में ही मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन किट(पीपीई), हजार्ड्स सूट का निर्माण भी कैदियों से कराया जा रहा है. जिलों के मुख्य पर सैनिटाइजर टनल का निर्माण भी कराया गया है, जिससे कि जेल के अंदर जो भी व्यक्ति जाए उसे पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा सके. इससे जेल के अंदर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न रहे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 71 जेलों में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं. कैदियों को शारीरिक रूप से मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए सभी 71 जेलों में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है.

लॉकडाउन के दौरान जेलों में बंद कैदी अपने परिजनों से मिल नहीं पा रहे हैं, जिसको लेकर उनके अवसाद को कम करने के लिए यह पहल की गई है. वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन योगा करने से कैदियों की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी, जो कोरोना संकट के दौरान आवश्यक है.

योग प्रशिक्षण
कैदियों को कराया जा रहा योगा.
कैदियों को कराया जा रहा है योग प्रशिक्षण डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुछ जेलों में कैदियों को योगा कराया जाता था लेकिन कोरोना महामारी के दौरान कैदियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए और उन्हें करोना के खिलाफ मजबूत बनाने के उद्देश्य डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देशों के तहत सभी जेलों में योगा प्रशिक्षण शुरू किया गया है.

इस प्रशिक्षण के तहत रोज सुबह उत्तर प्रदेश के सभी जेलों में प्रशिक्षक कैदियों को योगा की ट्रेनिंग दे रहे हैं. प्रशिक्षण देने वाला भी जेल में बंद कैदी होता है, जिसे पहले ट्रेनिंग दी जाती है और फिर बाद में वह कैदियों को योग कराता है.

सैनिटाइजर टनल का निर्माण
कोरोना वायरस से कैदियों को बचाने के लिए जेल मुख्यालय लगातार प्रयास कर रहा है. पहले ही जहां जेलों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सैनिटाइज करने और बॉडी चेकअप की व्यवस्था की गई है. वहीं जेल मुख्यालय ने इस कोरोना संकट के दौरान जेल में ही मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन किट(पीपीई), हजार्ड्स सूट का निर्माण भी कैदियों से कराया जा रहा है. जिलों के मुख्य पर सैनिटाइजर टनल का निर्माण भी कराया गया है, जिससे कि जेल के अंदर जो भी व्यक्ति जाए उसे पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा सके. इससे जेल के अंदर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.