लखनऊ : कोरोना कर्फ़्यू के बीच यहियागंज के व्यापारियों ने बाजार को खोल दिया है. बाजार में गारमेंट, कॉस्मेटिक्स, खिलौनों की दुकानें खुलने से ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोक पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है. चौक पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि कर्फ़्यू के उल्लंघन को लेकर कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें : 25 व 26 मई को होगा ग्राम प्रधान-पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण
पुलिस चौकी के बगल में ही सजीं दुकानें
राजधानी लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के बीच यहियागंज बाजार की कई दुकानों को खोलकर दुकानदारों ने सामान बेचना शुरू कर दिया. कपड़े, कॉस्मेटिक्स, खिलौने व अन्य सामानों की तमाम दुकानें खुलने से ग्राहक भी बड़ी तादाद में खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं. यहियागंज पुलिस चौकी के बगल से ही दुकानें खुलने से न तो खरीदारों में पुलिस की सख्ती की कार्यवाही का डर है और न ही दुकानदारों को खुलेआम सामान बेचने का. ऐसे में पुलिस की लापरवाही के चलते बाजार में संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है.
व्यापारी संगठनों ने जताई नाराज़गी
कोरोना कर्फ़्यू में दुकानें खोलने को लेकर तमाम व्यापारिक संगठनों ने नाराज़गी जाहिर की है. वहीं, लखनऊ व्यापार मंडल, चौक व अमीनाबाद समेत कई संगठनों ने बाजार को खोलने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापारियों द्वारा खुद बाजार को बंद किया गया था. काफी समय बीत गया है. संक्रमण के केस भी घटने लगे हैं.
व्यापारी संगठनों ने सख्त नियमों के तहत बाजार खोलने की मांग की
व्यापारी संगठनों ने बाजार को सख्त नियमों के अनुसार खोलने की मांग की है. बता दें कि संक्रमण की चेन को तोड़ने की पहल लखनऊ समेत प्रदेशभर के व्यापारियों द्वारा की गई थी. व्यापारियों ने सरकार से पहले ही स्वैच्छिक लाॅकडाउन लगा दिया था. सभी बाजारों को बंद कर दिया गया. चौक सर्राफा एसोशिएशन, अमीनाबाद बाजार, भूतनाथ बाजार समेत अनाज मंडियों पर ताले लटकने लगे थे.